Home > खेल > दुनिया के वो 5 मनहूस स्टेडियम जहां टीम इंडिया कभी नहीं जीती, धोनी से लेकर कोहली तक सब हो गए फेल

दुनिया के वो 5 मनहूस स्टेडियम जहां टीम इंडिया कभी नहीं जीती, धोनी से लेकर कोहली तक सब हो गए फेल

Team India: टीम इंडिया को अब तक इन 5 स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल नहीं हुई है। इन स्टेडियम में एजबेस्टन इंग्लैण्ड, गद्दाफी स्टेडियम, केनिंग्सटन ओवल, ओल्ड ट्रैफर्ड और नेशनल स्टेडियम कराची शामिल है।

Published By: Sohail Rahman
Last Updated: July 5, 2025 10:37:01 IST

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है। बता दें, इस अहम टेस्ट सीरीज की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल कर रहे हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला गया, जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है, लेकिन इस मैदान पर भारत का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है।

आइए जानते हैं उन 5 मैदानों के बारे में जहां टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट मैच अपने नाम नहीं कर पाई है।

1. एजबेस्टन, बर्मिंघम 

टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 7 मैचों में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। बता दें, यह भारत के लिए एक ऐसा मैदान बन गया है जहां जीत अब तक सिर्फ एक सपना बनकर रह गई है। वहीं, अभी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच इसी मैदान पर खेला जा रहा है, और भारतीय टीम इस बार इतिहास बदलना चाहेगी।

2- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पाकिस्तान के इस मैदान पर भी भारत को कभी टेस्ट मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। यहां भारत ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच ड्रॉ रहे और 2 में हार मिली है। बता दें, जबसे भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते हुए हैं, तब से भारत ने इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेला है।

3- केनिंग्सटन ओवल, वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है। बता दें, टीम इंडिया को यहां 7 हार और 3 ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। यह मैदान भी भारतीय टीम के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।

4- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

इंग्लैंड का यह मैदान भी भारतीय टीम के लिए मुश्किलों से भरा रहा है। बता दें, भारत ने यहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में हार और 5 मैच ड्रॉ करने पड़े हैं। यहां भी टीम इंडिया की जीत की तलाश अब तक अधूरी है।

5- नेशनल स्टेडियम, कराची

पाकिस्तान के इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 3 मैच ड्रॉ हुए और 3 में भारत को हार मिली है। बता दें, कराची की पिच और माहौल भारतीय टीम के लिए कभी भी अनुकूल नहीं रहा है। खराब रिश्तों की वजह से अब शायद भारत यहां कभी खेलेगा भी नहीं।

टीम इंडिया भले ही दुनिया की टॉप टीमों में शामिल हो, लेकिन कुछ मैदान ऐसे हैं जहां जीत अब तक हाथ नहीं लगी। वहीं, 2025 की भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में एजबेस्टन जैसे मैदानों पर जीत दर्ज करना टीम के आत्मविश्वास और रिकॉर्ड दोनों को मजबूती देगा। शुभमन गिल की कप्तानी में क्या भारत इतिहास बदल पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

IND VS PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, महायुद्ध की तारीख हुई तय!

टीम इंडिया की जीत के रास्ते में आए इंग्लैंड के दो ‘दबंग’, भारतीय गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, कर डाली ऐतिहासिक साझेदारी

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
शराब पीने से ही नही इन 3 चीजों को खाकर खराब हो रहा लिवर चेहरे पर अलसी का पानी लगाने के जबरजस्त फायदे शुगर फ्री Peanut Butter घर पर बैठे इस तरह बनाएं एक कप चाय में कितनी चायपत्ती डालनी चाहिए? जब बच्चे ज़िद करें “मम्मी कुछ चटपटा दो ना!”, तो ये आसान और झटपट बनने वाली चना से बनी चटपटी रेसिपी ज़रूर ट्राई करें