Home > खेल > क्रोएशिया में चमका भारत का सितारा! डी. गुकेश ने रैपिड टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, अमेरिकी खिलाड़ी को 36 चालों में हराया

क्रोएशिया में चमका भारत का सितारा! डी. गुकेश ने रैपिड टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, अमेरिकी खिलाड़ी को 36 चालों में हराया

D Gukesh: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए रैपिड फॉर्मेट का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Published By: Sohail Rahman
Last Updated: July 5, 2025 12:27:27 IST

D Gukesh: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने एक बार फिर अपने देश का नाम रोशन किया है। बता दें, क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए रैपिड फॉर्मेट का खिताब अपने नाम कर लिया है। महज 19 साल के वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 18 में से 14 अंक बटोरे और पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, इस रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन ग्रैंड चेस टूर 2025 के तहत हुआ था।

अमेरिकी खिलाड़ी को 36 चालों में हराया

भारत के डी. गुकेश ने रैपिड टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में शानदार खेल दिखते हुए अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो को सिर्फ 36 चालों में हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले, जिनमें से 6 में जीत, 2 ड्रॉ और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद शानदार वापसी

डी. गुकेश की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी। बता दें, पहले मुकाबले में उन्हें पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के ही आर. प्रज्ञानानंदा को हराया। इसके बाद गुकेश ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारूआना को भी मात दी। उन्हें सबसे बड़ी जीत तब मिली, जब उन्होंने नॉर्वे के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को भी मात दे दी, इस जीत ने सबको चौंका दिया, क्योंकि यह मैग्नस पर उनकी दूसरी जीत थी।

प्रज्ञानानंदा का भी अच्छा प्रदर्शन

भारत के आर. प्रज्ञानानंदा ने भी इस अहम टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें 1 जीत, 7 ड्रॉ और 1 मैच में हार झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, इसके बावजूद उनके कुल 9 पॉइंट हुए और वो ग्रैंड चेस टूर की ओवरऑल रैंकिंग में मजबूत दावेदार बने हुए हैं।

डी. गुकेश ने ना सिर्फ खिताब जीता, बल्कि दिखा दिया कि भारत का युवा खिलाड़ी शतरंज की दुनिया में अब बड़ा नाम बन चुका है। उनकी ये जीत भारत के लिए गर्व की बात है। वहीं, पिछले महीने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज में हराने के बाद गुकेश ने उन्हें फिर हराकर एक बड़ा उदहारण सेट किया है।

दुनिया के वो 5 मनहूस स्टेडियम जहां टीम इंडिया कभी नहीं जीती, धोनी से लेकर कोहली तक सब हो गए फेल

IND VS PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, महायुद्ध की तारीख हुई तय!

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित