Categories: खेल

क्या Mohammed Shami भी लेने वाले हैं संन्यास? खुद ही किया ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अपने  संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया।

Published by Divyanshi Singh

Mohammed Shami: भारत के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के संंन्यास लेने के बाद से अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

एशिया कप से बाहर

बता दें कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए नज़रअंदाज़ किए गए। वहीं आगामी एशिया कप के लिए भी उन्हे टीम में शमिल नहीं किया गया। शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वह तब तक खेलते रहेंगे जब तक उनका मनोबल कम न हो जाए। अटकलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, 34 वर्षीय शमी ने इन अफवाहों के पीछे की मंशा पर सवाल उठाया। 

जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं छोड़ दूंगा-शमी

शमी ने न्यूज़24 से बात करते हुए कहा कि “अगर किसी को कोई समस्या है, तो मुझे बताएँ। अगर मैं संन्यास ले लूँ तो किसकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी?” । “मैं किसकी ज़िंदगी में पत्थर बना हुआ हूँ कि तुम्हें मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं छोड़ दूंगा। आप मुझे मत चुनो, मुझे मत खिलाओ, मुझे परवाह नहीं है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा।” शमी ने जोर देकर कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नहीं चुना जाता है तो वह घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। “आप मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में मत चुनो, मैं घरेलू खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। रिटायरमेंट और ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं जब आप बोर होने लगते हैं, जब आप टेस्ट के लिए सुबह 7 बजे नहीं उठना चाहते। उन्होंने कहा अभी मेरे लिए वह समय नहीं है। अगर आप चाहते हैं तो मैं 5 बजे उठ जाऊंगा,”।

IPL से संन्यास लेने के बाद इन विदेशी T20 लीग्स में खेल सकते हैं Ravichandran Ashwin, सोशल मीडिया पोस्ट में दिया हिंट!

क्या है शमी का सबसे बड़ा सपना ?

तेज गेंदबाज, जो आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए खेले थे, ने जोर देकर कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा वनडे विश्व कप के साथ अधूरा काम है। शमी ने कहा, “मेरा बस एक ही सपना बचा है, वो है वनडे विश्व कप जीतना। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें अंदर से अंदाज़ा था, लेकिन नॉकआउट चरण में डर भी था। प्रशंसकों के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया। शायद तब मेरी किस्मत में नहीं था, लेकिन मैं 2027 में वहाँ पहुँचना चाहता हूँ।” 

T20 World Cup 2025: ‘सूर्या ब्रिगेड’ भारत को नहीं दिला सकती टी20 विश्व कप! श्रीकांत के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई हलचल

फिटनेस को लेकर कही ये बात

अपनी फिटनेस पर विचार करते हुए, शमी ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दो महीनों में वजन कम करने, लय बनाने और लंबे स्पेल के लिए तैयारी करने के लिए अथक परिश्रम किया है। उन्होंने कहा, “अब सब ठीक है। मैंने प्रशिक्षण लिया है, अपने कौशल में सुधार किया है, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण, जिम वर्क  सब कुछ का अभ्यास किया है। मेरा ध्यान लय हासिल करने और लंबे स्पेल डालने में सक्षम होने पर है।”

हाल ही में लगी चोटों के बावजूद शमी इस बात पर अड़े हैं कि उनका सफर खत्म नहीं हुआ है। जैसा कि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा “मुझे अभी भी खेल से प्यार है। जिस दिन मेरा जोश खत्म हो जाएगा, मैं खुद ही खेल छोड़ दूँगा। तब तक, मैं लड़ता रहूँगा।”

मैं हैरान था… 2019 World Cup के सेमीफाइनल में MS Dhoni की धीमी बल्लेबाजी पर लॉकी फर्ग्यूसन का हैरान करने वाला बयान

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Republic Day 2026 Delhi Weather: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम का हाल, फटाफट नोट कर लें IMD की ताजा भविष्यवाणी

Republic Day 2026 Delhi Weather: इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलेगा. इसके चलते…

January 20, 2026

Shankaracharya Rules: भारत में क्या है शंकराचार्य का नियम, आखिर क्या है अविमुक्तेश्वरानंद का ताजा विवाद?

Shankaracharya rules: प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन में विवाद, पालकी…

January 20, 2026