Home > खेल > ऐसे तो डूब जाएगी लुटिया, अकेले टीम इंडिया का बोझ ढो रहे जसप्रीत बुमराह, मैनेजमेंट को नहीं आ रहा तरस! आंकड़े देख कांप उठेंगी टांगें

ऐसे तो डूब जाएगी लुटिया, अकेले टीम इंडिया का बोझ ढो रहे जसप्रीत बुमराह, मैनेजमेंट को नहीं आ रहा तरस! आंकड़े देख कांप उठेंगी टांगें

Jasprit Bumrah Workload: ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद जब से बुमराह वापस लौटे हैं, हर तरफ उनके वर्कलोड को लेकर चर्चा हो रही है। सवाल यह है कि इसमें कहीं देर तो नहीं हो गई है।

By: Deepak Vikal | Published: June 27, 2025 8:31:38 PM IST



Jasprit Bumrah Workload: ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। बुमराह की पीठ में चोट थी। जिसके बाद वह करीब चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद जब से बुमराह वापस लौटे हैं, हर तरफ उनके वर्कलोड को लेकर चर्चा हो रही है। यह बात टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कही थी। लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया ने बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने में काफी देरी की है। जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

भारत को लग सकता है झटका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। बुमराह ने 44 ओवर गेंदबाजी की थी। पहले चार दिन टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में थी, इसके बावजूद वह यह मैच हार गई। सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-0 से पीछे चल रही है। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले उसे एक और झटका लगता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

बुमराह पर सबसे ज्यादा वर्कलोड रहा है

एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने 2024 से अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 78 विकेट लिए हैं। लेकिन उन पर काफी वर्कलोड रहा है। बुमराह ने इस दौरान 410.4 ओवर गेंदबाजी की है। जो दुनिया में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं। उन्होंने 362.3 ओवर गेंदबाजी की है। पैट कमिंस ने 359.1, मोहम्मद सिराज ने 355.3 और इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 328 ओवर गेंदबाजी की है।

IPL में इस टीम से वापसी करेंगे Prithvi Shaw? नाम बताकर फैंस को चौंकाया!

बुमराह पर 2024 की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा वर्कलोड रहा है। शायद यही वजह रही कि वह चोटिल हो गए। इसका खामियाजा अब टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे।

विदेशी लड़की को होटल के कमरे में ले जाता था ये क्रिकेटर, रोहित शर्मा की हो जाती थी नींद हराम, सिलेक्टर ने पकड़ लिया था रंगे हाथ

Advertisement