Prithvi Shaw IPL Comeback: एक दौर में भारतीय क्रिकेट का अगला सुपर स्टार माने जा रहे पृथ्वी शॉ क्रिकेट की दुनिया से ऐसे गायब हुए कि साल 2025 की आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार तक नहीं मिला। लेकिन अब उबरकर आईपीएल में वापसी की कोशिश मकर आ रहे हैं। बता दें कि शॉ ने 2026 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने की इच्छा जताई है। यह न केवल उनके लिए एक नई शुरुआत हो सकती है, बल्कि मुंबई में जन्मे खिलाड़ी के रूप में अपने शहर की टीम में वापसी का मौका भी हो सकता है।
इंटरव्यू में खोले जिंदगी राज
न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में शॉ ने खुलकर बताया कि आईपीएल ऑक्शन में न बिकने के लिए वे पहले से ही मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही देख लिया था कि ऐसा हो सकता है। जब मुझे मुंबई से हटाया गया, तभी से मुझे अंदाजा था कि आगे कुछ ऐसा ही होगा और मुझे इसके लिए तैयार रहना होगा।’ शॉ ने यह भी कहा कि उन्होंने नीलामी नहीं देखी।
फिटनेस समस्याओं की ली जिम्मेदारी
उन्होंने अपनी फिटनेस समस्याओं के लिए पूरी जिम्मेदारी ली और माना कि उनकी खाने की आदतों ने इस समस्या में बड़ी भूमिका निभाई। आगे बोलते हुए शॉ ने साफ किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘शायद मुंबई, क्योंकि मैं यहीं से हूं। शायद बदलाव के बाद मैं बेहतर महसूस करूंगा।’
करियर को नया मोड़ देने की कोशिश
पृथ्वी शॉ अपने करियर को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू क्रिकेट के लिए वह मुंबई की घरेलू टीम छोड़कर किसी दूसरी स्टेट टीम के लिए खेलने के लिए एनओसी मांग रहे हैं। कई राज्यों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी भी उनकी प्रतिभा पर भरोसा है, भले ही हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा हो।