India vs UAE, Asia Cup 2025: कल 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत अपने अभियान कि शुरुआत आज ( 10 सितंबर ) से संयुक्त अरब अमीरात के खेले जाने वाले मैच से करेगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वजह से ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बेहद अहम है। बता दें कि एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
भारत-यूएई मैच कितने बजे होगा शुरू?
गत चैंपियन टीम लंबे समय के बाद कोई टी20 मैच खेलेगी। भारत और यूएई के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होगा। बता दें कि पहले इन मुकाबलों का समय शाम 7:30 बजे रखा गया था। लेकिन बाद में यूएई के गर्मी को देखते हुए मुकाबले का समय बदल दिया गया है।
आप मैच का सीधा प्रसारण कैसे देख पाएंगे?
एशिया कप के मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। प्रशंसक सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में मैच देख सकेंगे। लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो प्रशंसक भारत बनाम यूएई के बीच इस मैच को सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकेंगे। इसके लिए प्रशंसकों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह ? सूर्यकुमार यादव ने किया साफ
दोनों टीमों की टीम
भारत की टीम – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी: रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
यूएई टीम- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डी सूजा, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।