Categories: खेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आया ऐसा सवाल, सुन सकपका गई BCCI, सवाल सुनते ही भाग खड़े हुए आगरकर और सूर्य कुमार यादव

Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी और नतीजों के आधार पर सुपर 4 और फाइनल में भी इनके बीच मुकाबला हो सकता है।

Published by Divyanshi Singh

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर को हस्तक्षेप करना पड़ा और एक संवेदनशील मुद्दे पर पूछे जा रहे सवालों को तुरंत रोक दिया गया।

Asia Cup की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ?

दरअसल, एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी और नतीजों के आधार पर सुपर 4 और फाइनल में भी इनके बीच मुकाबला हो सकता है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी, के बाद यह मैच काफी चर्चा में है। इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की, जिसके कारण भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जनता और पूर्व क्रिकेटरों में रोष देखा जा रहा है।

रिपोर्टर ने क्या पूछा ?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल उठाया, तो बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अजीत अगरकर को जवाब देने से रोक दिया। रिपोर्टर ने पूछा, ‘इस एशिया कप को देखते हुए, 14 तारीख को एक बड़ा मैच है, भारत बनाम पाकिस्तान। पिछले दो महीनों में दोनों देशों के बीच जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए, आप उस मैच को कैसे देखेंगे?’ इस दौरान बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने बीच में ही सवाल रोक दिया और फिर अगले सवाल पर जाने से पहले मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘रुको, थोड़ा रुको। अगर टीम चयन को लेकर कोई सवाल है, तो पूछ सकते हो।’

Matthew Breetzke: मैथ्यू ब्रीट्जके ने रिकार्ड्स की झड़ी लगाकर रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

मैच न खेलने की सलाह दी

हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की सलाह दी है। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के लिए खेलने वाले हरभजन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। साथ ही जाधव ने यह भी कहा कि भारत को इस मैच में नहीं खेलना चाहिए।

India Womens ODI WC Squad: महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस स्टार को नहीं मिली जगह, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026