Home > खेल > ASIA CUP 2025: बांग्लादेश की टीम को लगा बड़ा झटका, तूफानी खिलाड़ी हुआ सीरीज़ से बाहर!

ASIA CUP 2025: बांग्लादेश की टीम को लगा बड़ा झटका, तूफानी खिलाड़ी हुआ सीरीज़ से बाहर!

AFG vs BAN:बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उन्हें पीठ में चोट लगी है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लग सकता है. सू

By: Pradeep Kumar | Published: September 30, 2025 8:09:09 AM IST



BAN vs AFG: एशिया कप 2025 के बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान की व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले बांग्लदेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन कुमार दास अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उन्हें पीठ में चोट लगी है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, लिटन दास फिलहाल अच्छे फॉर्म में थे लेकिन चोट के चलते उन्हें एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों से भी बाहर होना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में उनकी गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ी और बांग्लादेश फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा. लिटन ने अपना आखिरी मुकाबला एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था. उस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. हालांकि, बल्ले से लिटन बड़ा योगदान नहीं दे पाए थे. उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए थे.

कैसे लगी कप्तान को चोट?

एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज में उनके खेलने की संभावना बेहद कम है. 22 सितंबर को ICC एकेडमी ग्राउंड पर नेट्स के दौरान लिटन को यह चोट लगी थी. स्क्वेयर कट खेलते समय उनकी कमर के बाईं ओर दर्द महसूस हुआ. इसके बाद टीम फिजियो बैजिद-उल-इस्लाम ने उनका आकलन किया और उन्हें तुरंत ट्रेनिंग से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें एशिया कप से भी बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Nepal Beat West Indies Created History: नेपाल ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज़ को धूल चटाकर जीती टी-20 सीरीज़

जाकर अली करेंगे कप्तान
लिटन की गैरमौजूदगी में जाकर अली ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी. संभावना है कि अफगानिस्तान सीरीज में भी वही कप्तानी करेंगे, जब तक सेलेक्टर्स कोई और फैसला नहीं लेते. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ T20I और ODI सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. टीम 30 सितंबर से अभ्यास शुरू करेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश 2 से 5 अक्टूबर तक शारजाह में तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगा. इसके बाद 8, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में तीन ODI मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Asia Cup Hero Tilak Varma: तिलक वर्मा का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ शानदार स्वागत, भारत पहुंचते ही मिला शानदार सरप्राइज

Advertisement