Home > धर्म > Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं भोग, सदा बनी रहेगी मां की कृपा

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं भोग, सदा बनी रहेगी मां की कृपा

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि का त्योहार हर्ष और उल्लास का प्रतीक है. मां दुर्गा को भोग लगाना इस पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. जहां अनाज और मिठाई से मां को प्रसन्न करने की परंपरा है, वही कुछ फलों का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.

By: Shivi Bajpai | Published: September 22, 2025 11:19:43 AM IST



Shardiya Navratri 2025 Fruit Bhog: शारदीय नवरात्रि में भक्त नौ दिनों तक देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और उन्हें विशेष भोग अर्पित किया जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि माता को फल अर्पित करने से साधक के पाप नष्ट होते हैं. मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परिवार पर सदा देवी का आर्शीवाद बना रहता है. नवरात्रि में तीन विशेष फल हैं जिनका भोग लगाना शुभ माना जाता है.

अनार- समृद्धि और संतान सुख का प्रतीक 

अनार माता रानी को अत्यंत प्रिय है. ये फल संतान सुख, समृद्धि और आरोग्य का प्रतीक है. नवरात्रि में माता को अनार का भोग लगाने से घर-परिवार में खुशहाली आती है. माना जाता है अनार चढ़ाने से साधक को रोगों से मुक्ति मिलती है.

नारियल- शुद्धता और शक्ति का प्रतीक

नारियल को शास्त्रों में शुभ फल माना गया है. इसे माता को चढ़ाने से साधक के पाप कर्म कटते हैं और जीवन सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. नवरात्रि में नारियल का भोग लगाने से मां दुर्गा साधक को शक्ति और आत्मबल का वरदान देती है. यही कारण है कि हर धार्मिक अनुष्ठान में नारियल का विशेष स्थान होता है.

Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पहली बार व्रत करने पर ध्यान रखें ये बातें

केला-सौभाग्य और स्थिरता 

केला स्थायित्व और सौभाग्य का फल माना जाता है. नवरात्रि में माता को केला अर्पित करने से घर-परिवार में स्थिरता आती है और धन-संपत्ति का वरदान मिलता है. इसलिए इसे चढ़ाने से देवी दुर्गा के साथ-साथ लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है.

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इस आरती से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Advertisement