Home > धर्म > Premanand Ji Maharaj: आखिर किस मंत्र का जाप करने से मन होता है शांत? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

Premanand Ji Maharaj: आखिर किस मंत्र का जाप करने से मन होता है शांत? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान सबसे शक्तिशाली मंत्र के बारे में बताया था. एक व्यक्ति ने प्रवचन के दौरान उनसे पूछा कि आखिर वो कौन-सा मंत्र है जिससे मन शांत हो जाता है.

By: Shivi Bajpai | Published: December 14, 2025 8:12:59 AM IST



Premanand Maharaj Pravachan: आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में कोई चार पल का सुकून ढूंढता है. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. एक ऐसे ही शख्स ने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के दौरान इसी से जुड़ा सवाल किया. शख्स ने पूछा कि ऐसा मंत्र बता दीजिए जिससे मन शांत हो जाए और सब ठीक लगने लगे.

राधा नाम के जप से मिलेगा आपको सुकून 

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि राधा नाम जपो. अगर आपके मन में दुख है और भय को नष्ट करना चाहते हैं तो हमसे कहना. ये राधा नाम हम आपको ऐसे ही उच्चारण करके कहलाते हैं अनुभव करके कहते हैं. राधा नाम की वजह से दहाड़ते हैं. राधा नाम की वजह से ही जीवित रहते हैं. उनके नाम से ही हमारा जीवन है. उनके नाम भी बहुत शक्ति है. राधा नाम के ही ध्यान से हम शुद्ध हमारा मन शुद्ध रहता है. राधा नाम ही हमें प्रेम में निकुंज में पहुंचाएगा.

Aaj Ka Panchang: 13 दिसंबर, शनिवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

खराब चीजों का त्याग करो

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि किसी का बुरा मत करो, मांस मत खाओ, शराब मत पीओ, पराए बहन-बेटियों पर गंदी नजर मत रखो. राधा नाम जपो और देखो तुम्हारा मंगल होगा या नहीं. तुम्हारे सारे दुख नष्ट होते हैं कि नहीं. राधा रानी का नाम जप करने से तुम्हें सभी दुखों से मुक्ति मिलती है और तुम्हारा सब काम आसानी से बनता रहता है. 

Vastu Tips: घर के ब्रह्मस्थान में भारी सामान रखने से क्यों बिगड़ता है घर का संतुलन?

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement