131
Margashirsha Purnima 2025: साल 2025 की आखिरी पूर्णिमा है मार्गशीर्ष पूर्णिमा. पूर्णिमा के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन स्नान, दान का भी विशेष महत्व बताया गया है.
साल 2025 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर, गुरुवार के दिन पड़ रही है. इस दिन धन-समृद्धि में वृद्धि के लिए कई उपाय बहुत महत्वपूर्ण बताए गए है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के उपाय
- पूर्णिमा के दिन किसी भी पवित्र में स्नान अवश्य करें, अगर ऐसा करना या जाना संभव ना हो तो कोशिश करें घर में नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्शीवाद और धन समृद्धि प्रदान करती हैं.
- इस दिन लक्ष्मी सूक्ष्म का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से जीवन में धन से संबंधित मुश्किलें दूर होती हैं.
- मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव के दर्शन और पूजा-अर्चना करने से भगवान चंद्रदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसा करने से चंचल मन संतुलित रहता है. जिन लोगों की कुंडली में चंद्र दोष होता है वह दूर होता है.
- पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी को उनका प्रिय फूल कमल का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और सभी कार्य बनते हैं.
- पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित करें. इस दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. पूजा के बाद अगले दिन कौड़ियों को अपने गल्ले में रखें.
2026 में होली दिवाली कब? आज ही नोट कर लें सही डेट और मुहूर्त