Home > धर्म > 15 August Special: भगवत गीता के अनुसार ये होता है आजादी का असली मतलब

15 August Special: भगवत गीता के अनुसार ये होता है आजादी का असली मतलब

Independence Day Meaning: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में जब तिरंगा लहराए, तो भगवत गीता के अनुसार। जिसमें आपको आजादी का असली मतलब समझाया गया। गीता के अनुसार, असली स्वतंत्रता मन की ज़ंजीरों को तोड़ने में है।

By: Shraddha Pandey | Last Updated: August 15, 2025 11:48:28 AM IST



Independence Day 2025: 15 अगस्त के अवसर पर हम हमेशा तिरंगे और देशभक्ति की बाहरी झलक देखते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है,क्या स्वतंत्रता सिर्फ विदेशी शासन से मुक्ति भर है? भगवद् गीता हमें बताती है कि सच्ची आज़ादी तो भीतर होती है। इस साल पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है।

गांव में एक युवक, अंकित, हमेशा से देशभक्ति की प्रबल भावना रखता था। वह स्वतंत्रता दिवस पर परेड और झंडारोहण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता, लेकिन भीतर कुछ अधूरापन महसूस करता थाएक दिन उसकी मुलाकात गांव के बुड्ढे पंडित जी से हुई, जो गीता के गहरे अर्थ बताते थे। पंडित जी ने कहा बाहरी बंधनों से मुक्ति मिलने पर ही आज़ादी नहीं मिल जाती है स्वतंत्रता तो मन को लालच, क्रोध और संदेह जैसे ‘अंदरूनी बंदिशों’ से छुड़ाने में है।

कल से शुरू हो रहे अच्छे दिन…जन्माष्टमी पर बनने जा रहा सबसे खास राजयोग, इन पर बरसेगी ‘कान्हा’ जी का कृपा!

गीता का श्लोक

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…”

जिसका मतलब तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करने पर है, फल पर नहीं। यह मन को फल की चिंता से मुक्त कर देता है, और यही है मानसिक आज़ादी।

Janmashtami 2025 : लो पता चल गया…इस दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, व्रत रखने से पहले जान लें पूजा की सही मुहूर्त और नियम

दूसरा श्लोक 

रागद्वेषवियुक्तैस्तुआत्मवश्यैरविदिश्यते।”

यह बताता है कि जब हम प्रेम और द्वेष दोनों से ऊपर उठ जाते हैं, संयम से इंद्रियों को नियंत्रण में रखते हैं, तो शांति और असली आज़ादी मिलती है।

अंकित ने जाना कि वास्तविक आज़ादी केवल अधिकारों का उपभोग नहीं, बल्कि दूसरों पर निर्भरता, अहंकार, भय और लालच से ऊपर उठना है और अपने कर्तव्य को निष्ठा और श्रद्धा से पूरा करना ही जीवन का सार है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement