Home > धर्म > Hartalika Teej Arti: तीज की पूजा अधूरी क्यों मानी जाती है बिना आरती के? जानें शिव-पार्वती व्रत की परंपरा

Hartalika Teej Arti: तीज की पूजा अधूरी क्यों मानी जाती है बिना आरती के? जानें शिव-पार्वती व्रत की परंपरा

Hartalika Teej 2025 का व्रत तभी पूर्ण माना जाता है जब भगवान शिव और मां पार्वती की आरती की जाती है। जानें तीज व्रत की महिमा, पूजा विधि और आरती का महत्व।

By: Shraddha Pandey | Published: August 26, 2025 9:06:02 AM IST



Hartalika Teej Vrat: हरतालिका तीज का दिन हिंदू धर्म में एक अद्भुत भक्ति और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है, जहां महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं, पति के दीर्घायु और सौभाग्य की कामना करती हैं। लेकिन, उस दिन की महिमा तभी पूरी हो जाती है जब आरती की मधुर धुन कानों में गूंजती है, और हृदय से अपार श्रद्धा प्रकट होती है।

तीव्र उपवास और श्रृंगार की तैयारी के बाद जब पूजा स्थल की सजावट, दीपक की ज्योति, पुष्प और भोग सब कुछ समर्पित किया जाता है, तब आरती का आरंभ होता है। आरती की धुन पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और भक्ति से भरपूर होती है, मानो शिव-पार्वती की महिमा स्वयं मन में उतर आए। यही आरती व्रत को पूर्णता की ओर ले जाती है, जैसे कि व्रत और पूजा को आध्यात्मिक गहराई और ऊर्जा से भर देती है।

Ganesh Chaturthi 2025: आखिर कहां है गणपति का असली सिर? पौराणिक मान्यता पढ़कर आप रह जाएंगे दंग

आरती के बिना चाहे पूरे दिन स्नान हो, कथा पाठ हो अथवा व्रत का संकल्प व्रत अधूरा रह जाता है। जब आरती आरंभ होती है, तो मंदिर का वातावरण गरिमामय हो जाता है, नयन भरा भक्ति ने मंत्रमुग्ध कर देती है और व्रतधारी का मन शिव और पार्वती की कृपा की ओर खुल जाता है।

इस तरह की कहानी पाठकों को तीज व्रत की महत्ता और भक्ति की गहराई से जोड़ती है। साथ ही, यह स्पष्ट करती है कि आरती ही वह संगीत है जो व्रत को पूरा करता है और उस पवित्र दिन की पूर्णता का अहसास कराता है।

Ganesh Chaturthi 2025 : गणेश चतुर्थी पर इस विधि से करें बप्पा की स्थापना! शुभ मुहूर्त और पूजन का सही तरीका जाने यहां…

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है। 

Advertisement