Categories: धर्म

Ganesh Jayanti 2026 Date: माघ माह में गणेश जयंती कब? जानें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Ganesh Jayanti 2026 Date: प्रथम पूज्य देवता विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी जयंती माघ माह में किस दिन मनाई जाएगी, जानें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

Published by Tavishi Kalra

Ganesh Jayanti 2026 Date: हिंदू धर्म में हर पर्व, व्रत और जयंती का अपना अलग और विशेष महत्व है. भगवान श्री गणेश के अवतरण-दिवस को गणेश जयन्ती के रूप में मनाया जाता है. माघ शुक्ल गणेश जयन्ती को महाराष्ट्र में माघ शुक्ल चतुर्थी, तिल कुंड चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश जयन्ती का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. हर साल गणेश जयंती जनवरी या फरवरी के दौरान पड़ती है.

माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस पर्व को मुख्य रूप से महाराष्ट्र व कोंकण के क्षेत्र में मनाया जाता है. भारत के अन्य क्षेत्रों में भाद्रपद माह में आने वाली चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. माघ माह में आने वाली चतुर्थी को ही गणेश जयन्ती के रूप में मनाया जाता है. 

गणेश जयंती 2026 कब?

माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 22 जनवरी, 2026 को 2 बजकर 47 मिनट पर होगी. वहीं चतुर्थी तिथि का अंत 23 जनवरी को रात 2 बजकर 28 मिनट पर होगा. इसीलिए गणेश चतुर्थी का पर्व 22 जनवरी, 2026 गुरुवार के दिन पड़ रहा है.

गणेश जयंती 2026 पूजा शुभ मुहूर्त

मध्याह्न (दोपहर) गणेश पूजा मुहूर्त – 11:29 से 13:37
अवधि – 02 घण्टे 08 मिनट्स

Related Post

वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:22 से 21:19
अवधि – 11 घण्टे 57 मिनट्स

भगवान गणेश का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसीलिए उनकी पूजा के लिए मध्याह्न का समय शुभ माना जाता है. कोशिश करें और पूजा शुभ मुहूर्त के समय ही करें. इस दिन पूरे श्रृद्धा और विश्वास के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना करने से बप्पा अपने भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं और उनको शक्ति प्रदान करते हैं.

गणेश जयंती 2026 पूजा विधि

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें.  इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.
  • गंगाजल या पंचामृत से अभिषेक करें.
  • बप्पा को सिंदूर का तिलक लगाएं,
  • गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठें अर्पित करें.
  • गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं.
  • फल और फूल चढ़ाएं. ॐ गं गणपतये नमः का जाप करें.
  • घी के दीपक से आरती उतारें.

Magh Gupt Navratri 2026: आज 19 जनवरी से माघ गुप्त नवरात्रि शुरू, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण तिथि का कैलेंडर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता 

Tavishi Kalra

Recent Posts

Scorpio Classic या Bolero Neo में कितना फर्क, कौन सी कार है बेहतर,जानें सबकुछ

Mahindra Bolero Neo vs Mahindra Scorpio Classic: स्कॉर्पियो क्लासिक ज्यादा ताकत, बड़ा साइज और हाईवे…

January 19, 2026

Bank Holidays 2026: अगले हफ्ते इन तारीख को बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें डेट..!

Bank Holidays 2026: 2026 में बैंक कई राष्ट्रीय और राज्य छुट्टियों में बंद रहेंगे. डिजिटल…

January 19, 2026