Categories: धर्म

Ganesh Chaturthi 2025: शुगर फ्री मिठाइयों के साथ इस गणेश चतुर्थी को बनाएं हेल्दी और खास

गणेश चतुर्थी एक ऐसा पर्व है जिसे पूरे भारत में बेहद उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।हम आपको ये भी बता दे की गणेश चतुर्थी का महत्व सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों माना जाता हैं लेकिन अब यह पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया है। गणेश चतुर्थी केवल एक दिन का नहीं बल्कि पूरे दस दिन तक चलने वाला उत्सव है, जिसकी तैयारियाँ लोग पहले से ही शुरू कर देते हैं।

Published by

गणेश चतुर्थी एक ऐसा पर्व है जिसे पूरे भारत में बेहद उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।हम आपको ये भी बता दे की गणेश चतुर्थी का महत्व सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों माना जाता हैं लेकिन अब यह पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया है। गणेश चतुर्थी केवल एक दिन का नहीं बल्कि पूरे दस दिन तक चलने वाला उत्सव है, जिसकी तैयारियाँ लोग पहले से ही शुरू कर देते हैं। मूर्ति लाने से लेकर घर की सफाई, सजावट और पूजा की सामग्री इकट्ठा करने तक सब कुछ योजना के तहत किया जाता है।लेकिन कोई भी त्योहार  मिठाइयों के बिना कैसे पूरा हो सकता है  और गणेश चतुर्थी तो खुद “मोदक” से जुड़ी है, जो बप्पा को  लिए सबसे प्रिय है। तो चलिए जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन बनने वाले अलग अलग मिठाइयो के बारे जो शुगर फ्री भी हो और डीएटीएस के पेशेंट के लिए भी अच्छा होता हैं।

पनीर मोदक डीएटीएस के पेशेंट लिए बिल्कुल परफेक्ट

पनीर मोदक एक मुलायम और स्वादिष्ट मिठाई है, जिसे खासतौर पर त्योहारों के समय बनाया जाता है। यह एक शुगर-फ्री मिठाई है, जिसे पनीर, मेवे, इलायची और प्राकृतिक मिठास के साथ तैयार किया जाता है। यह मिठाई डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी एक सुरक्षित और स्वादिष्ट विकल्प है।

गणेश चतुर्थी पर बनाए नारियल के लड्डू

गणेश चतुर्थी पर आप  बेसन के या नारियल के लड्डू, दोनों ही बना सकते है । घी में भूना गया बेसन जब मीठा किया जाता है, तो उसका खुशबूदार और मुलायम स्वाद सबको अच्छे लगते हैं । ये लड्डू परिवार के हर सदस्य के बीच बांटे जाते हैं और प्रसाद के रूप में भी चढ़ाए जाते हैं।

Related Post

दक्षिण भारतीय की खास मिठाइयो में से एक पायसम

पायसम दक्षिण भारतीय घरों की खास मिठाई है, जो गणेश चतुर्थी पर बड़े चाव से बनाई जाती है। यह चावल, दूध, गुड़ या शक्कर और इलायची के साथ पकाई जाती है। इसके ऊपर कटे हुए मेवे और केसर डाले जाते हैं, जो इसे बेहद खुशबूदार और स्वादिष्ट बनाते हैं। गरमागरम पायसम का स्वाद दिल को छू जाता है।

गणेश चतुर्थी पर बनाए केसरिया काजू कतली

केसर और काजू का मिलन इस मिठाई को बेहद खास बनाता है। काजू कतली को इसमें केसर मिलाकर उसे सुंदर सुनहरी रंग और खुशबू दी जाती है। गणेश चतुर्थी जैसे शुभ अवसरों पर यह मिठाई परिवार और दोस्तों के बीच बांटी जाती है।

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026