AMU Student Protest Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ आक्रोश है। दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में ट्यूशन फीस में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे छात्र आंदोलन के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो एक पूर्व छात्र का है। इस छात्र ने विवादित भाषण देते हुए यूपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। दरअसल, वीडियो में पूर्व छात्र पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के कैंपस में घुसने पर सवाल उठा रहा है और कह रहा है कि यह विश्वविद्यालय हमारा है, यहां उत्तर प्रदेश सरकार का कानून नहीं चलेगा। इतना ही नहीं इस दौरान उसने कई ऐसी बातें कहीं जो हैरान कर देने वाली थीं।
कौन है AMU छात्र?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिस शख्स ने यूपी सरकार की कड़ी निंदा की उस शख्स का नाम तल्हा मन्नान बताया जा रहा है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, तल्हा मन्नान फिलहाल हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का छात्र है। वहीँ बताया जा रहा है कि ये शख्स एएमयू का पूर्व छात्र भी रह चुका है। वहीँ वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है इस शख्स ने अपने गले में फिलिस्तीनी पटका पहन रखा है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शख्स फिलिस्तीनी समर्थक भी है। वहीँ अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CM योगी का किया अपमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिसर्च स्कॉलर तल्हा मन्नान 18 अगस्त को एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने उनके साथ खड़े हुए। इस दौरान उसने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “एक प्रॉक्टर की हिम्मत कैसे हो सकती है कि वह विश्वविद्यालय में राज्य सरकार के नियम लागू करे। बाब-ए-सैयद से शताब्दी द्वार तक विश्वविद्यालय के अपने नियम लागू होते हैं। यह सड़क एएमयू के छात्रों की है। यह सड़क एएमयू की है। इस गेट (बाब-ए-सैयद) को कब बंद करना है और कब खोलना है, यह हम तय करेंगे। कोई भी यूपी सरकार ऐसा नहीं करेगी।” इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि इस मामले की जाँच की जाएगी।
🚨अलीगढ़ : AMU फीस वृद्ध के धरने में एक और विवाद🚨
🆔 धरने के बीच विवादित भाषण सामने आया
🗣️ भाषण में कहा – यूपी सरकार का कानून नहीं चलेगा
📌 विवि हमारी, UP सरकार का कानून नहीं चलेगा – युवक
🇵🇸 पूर्व छात्र के गले में दिखा फिलिस्तीन का झंडा
👮♂️ पुलिस, CRPF के कैम्पस में आने पर की… pic.twitter.com/6RkmUuLw5s— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 18, 2025