Home > देश > बड़ी बिजनेस वीमेन बनना चाहती थी…पुलिस को हाथ लगी सोनम की ये खास चीज, अब राजा हत्याकांड का खुल जाएगा हर राज

बड़ी बिजनेस वीमेन बनना चाहती थी…पुलिस को हाथ लगी सोनम की ये खास चीज, अब राजा हत्याकांड का खुल जाएगा हर राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। सोनम रघुवंशी के लैपटॉप और पेन ड्राइव से अब पूरे मामले की कड़ियाँ जुड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक राजा रघुवंशी को शिलांग ले जाने के लिए जो फ्लाइट टिकट बुक किया गया था, वह इसी लैपटॉप से ​​किया गया था।

By: Ashish Rai | Published: June 30, 2025 4:18:21 PM IST



Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। सोनम रघुवंशी के लैपटॉप और पेन ड्राइव से अब पूरे मामले की कड़ियाँ जुड़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक राजा रघुवंशी को शिलांग ले जाने के लिए जो फ्लाइट टिकट बुक किया गया था, वह इसी लैपटॉप से ​​किया गया था। बताया जा रहा है कि सोनम ने लैपटॉप से ​​ब्राउजर हिस्ट्री भी डिलीट कर दी थी। जांच एजेंसियों को शक है कि यह साजिश पहले से ही रची गई थी और इसके लिए सोनम ने शिलांग के अलावा कुछ और शहरों की पहचान भी कर ली थी, जहाँ वह राजा की हत्या कर सकती थी।

https://www.inkhabar.com/india/amid-speculations-of-removal-of-cm-siddaramaiah-in-karnataka-congress-president-mallikarjun-kharge-statement-came-to-the-fore-8542/

बड़ी बिजनेस वुमन बनने की कर रही थी तैयारी

बताया जा रहा है कि लैपटॉप में सोनम की कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और वित्तीय डेटा भी मिले हैं। पुलिस को शक है कि सोनम हवाला कारोबार में सक्रिय थी और इसी रास्ते से बड़ी बिजनेस वुमन बनने की तैयारी कर रही थी। इस डेटा से हवाला नेटवर्क से जुड़ी कई कड़ियाँ सामने आ सकती हैं।

पूरे हत्याकांड की परतें एक-एक करके खुलने की उम्मीद 

इस बीच, शिलांग पुलिस की एसआईटी अब प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है। संभावना है कि उसे भी आरोपी बनाया जा सकता है। जांच टीम राजा रघुवंशी की हत्या के समय उसके द्वारा पहने गए कपड़ों की भी तलाश कर रही है, ताकि फॉरेंसिक साक्ष्य को मजबूत किया जा सके। फिलहाल पुलिस को मिले इस डिजिटल साक्ष्य से पूरे हत्याकांड की परतें एक-एक करके खुलने की उम्मीद है।

https://www.inkhabar.com/india/if-target-is-intentional-then-chandrashekhar-azad-screamed-on-prayagraj-violence-gave-dangerous-warning-to-yogi-governmentup-politics-8522/

Advertisement