Home > देश > ‘अगर जानबूझकर निशाना बनाया तो…’ प्रयागराज हिंसा पर चीख पड़े चंद्रशेखर आजाद, योगी सरकार को डाली ये खतरनाक चेतावनी

‘अगर जानबूझकर निशाना बनाया तो…’ प्रयागराज हिंसा पर चीख पड़े चंद्रशेखर आजाद, योगी सरकार को डाली ये खतरनाक चेतावनी

अगर सरकार, पुलिस या प्रशासन जानबूझकर किसी को टारगेट किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे और लखनऊ में बड़ा आंदोलन करेंगे।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: June 30, 2025 15:39:40 IST

Chandra Shekhar Azad: यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने राजधानी लखनऊ में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए आजाद ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि कौशांबी की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह साजिश रची गई है।

https://www.inkhabar.com/india/chirag-paswan-said-i-will-not-contest-elections-from-bihar-why-did-modi-hanuman-come-on-the-back-foot-8364/

चंद्रशेखर आजाद ने उठाई ये मांग 

प्रयागराज में भड़की हिंसा को लेकर सांसद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता संविधान में विश्वास रखते हैं और हिंसा नहीं करते। आज लोगों का नीला पट्टा पहनकर घूमना आम बात हो गई है। मेरी मांग है कि इस मामले में जांच सीबीआई से कराई जाए। अगर सरकार, पुलिस या प्रशासन जानबूझकर किसी को टारगेट किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे और लखनऊ में बड़ा आंदोलन करेंगे।

चंद्रशेखर ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप 

आजाद ने कहा कि मैं कल प्रयागराज गया था। मैं वहां अपने पाल समाज की बेटी के लिए न्याय मांगने गया था लेकिन पुलिस ने मुझे इलाहाबाद सर्किट हाउस में रखा। मुझे नहीं पता कि पुलिस ने मुझे वहां क्यों नहीं जाने दिया। मैंने कहा कि अगर आप मुझे वहां नहीं जाने दे रहे हैं तो कम से कम मुझे उसके परिवार से बात करने दो। मेरा मानना ​​है कि पुलिस और प्रशासन ने ऐसे अपराध किए हैं और उन्हें छिपाने के लिए उन्होंने मुझे वहां जाने से रोका।

https://www.inkhabar.com/india/chirag-paswan-said-i-will-not-contest-elections-from-bihar-why-did-modi-hanuman-come-on-the-back-foot-8364/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे