Home > देश > गंजाम में दर्दनाक सड़क हादसा: नशे में धुत ट्रक चालक ने ली जान, घर और दुकानों में मचाई तबाही

गंजाम में दर्दनाक सड़क हादसा: नशे में धुत ट्रक चालक ने ली जान, घर और दुकानों में मचाई तबाही

Odisha Updates: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जाँच की जा रही है

By: Divyanshi Singh | Published: August 29, 2025 3:47:49 PM IST



अक्षय महाराणा की ओडिशा से रिपोर्ट: ओडिशा के गंजाम ज़िले में शुक्रवार की सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दिलों को झकझोर दिया। यह हादसा धराकोट थाना क्षेत्र के धौगाँव में तब हुआ जब एक ट्रक चालक,कथित तौर पर जो नशे की हालत में था, बेकाबू होकर वाहन चला रहा था। ट्रक ने सबसे पहले सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को कुचल डाला और इसके बाद लगभग 700 मीटर आगे बढ़ते हुए एक दुकान और पास के मकान से जा टकराया।

पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह धौगाँव के बसंत परिडा घर से बाहर शौच के लिए जा रहे थे। तभी अचानक तेज से आ रहे ट्रक ने ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बसंत परिडा के रूप में हुई है जो धौगाँव के रहने वाले थे।

घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

लेकिन हादसा यहीं खत्म नहीं हुआ। चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधा एक दुकान से जा भिड़ा। इसके बाद वह पास के एक मकान में घुस गया। टक्कर से घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वहाँ खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी पूरी तरह चकनाचूर हो गईं।

Kris Srikkanth: बेहतर विदाई के हकदार थे भारत ये 3 दिग्गज, BCCI पर बरसे क्रिश श्रीकांत

पुलिस टीम मौके पर पहुँची

हादसे के बाद चालक भागने की फिराक में था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने खुद कबूल किया कि उसने अधिक मात्रा में भांग ( एक नशीली पदार्थ है ) पिया था। नशे की हालत में उसका वाहन से संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ।

Kris Srikkanth: बेहतर विदाई के हकदार थे भारत ये 3 दिग्गज, BCCI पर बरसे क्रिश श्रीकांत

गहन जाँच की जा रही है

गंजाम जिले में लगातार हो रही इन सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम कब उठाए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जाँच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों और ज्यादा लोगों की जान भविष्य में  बचाई जा सके। 

Advertisement