UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लखनऊ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि, कुछ जिलों जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर और झांसी में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली है। मेरठ में सबसे ज्यादा 108.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मुजफ्फरनगर में 52 मिमी और झांसी में 5.1 मिमी बारिश हुई है।
जानिए कब होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। शाहजहांपुर में 21.4 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 24.4 मिमी, आगरा ताज और मुरादाबाद में 0.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। इससे यह साफ है कि बारिश बेशक कहीं-कहीं हो रही है, लेकिन पूरे प्रदेश को अभी भी तेज गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है।
तापमान का क्या हाल?
गर्मी और उमस की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है। गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37.8℃, बलिया में 37.5℃ और बहराइच में 37.2℃ दर्ज किया गया है। इसी तरह कानपुर शहर में 36.5℃, सुल्तानपुर में 36.7℃ और गाजीपुर में 36.5℃ तापमान रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान भी काफी ऊंचा है। बलिया में 30℃, गाजीपुर और बस्ती में 29℃, फतेहगढ़ में 28.8℃ और प्रयागराज में 28℃ तापमान दर्ज किया गया है।