Home > देश > सब झूठ बोल रहे हैं? राधिका यादव मर्डर केस में पुलिस ने ये क्या बता दिया! सुनकर रह जाएंगे दंग

सब झूठ बोल रहे हैं? राधिका यादव मर्डर केस में पुलिस ने ये क्या बता दिया! सुनकर रह जाएंगे दंग

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के कारणों को लेकर पुलिस जाँच जारी है। इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि राधिका यादव की अपनी कोई टेनिस अकादमी नहीं थी और वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी।

By: Deepak Vikal | Published: July 12, 2025 4:43:25 PM IST



Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के कारणों को लेकर पुलिस जाँच जारी है। इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि राधिका यादव की अपनी कोई टेनिस अकादमी नहीं थी और वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी। इस बात से उसके पिता दीपक यादव नाराज़ थे। खबरों के मुताबिक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का उसके पिता ने की है।

इस हत्याकांड की जाँच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया, “राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी। दीपक ने उसे कई बार ट्रेनिंग बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।”

पहले भी टेनिस अकादमी होने की बात सामने आई थी

पहले भी राधिका की टेनिस अकादमी होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने बताया था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता इसके खिलाफ थे। यही बात पिता-पुत्री के बीच विवाद का विषय बन गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने बताया कि उसे अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के कारण लोग ताने देते थे। वह मानसिक तनाव में था और इसी वजह से उसने यह अपराध किया।

जिस मुस्लिम लड़के से जुड़ रहा है Radhika Yadav का नाम…उसने तोड़ी चुप्पी, हिंदू लड़की फंसाने के बवाल पर कही ऐसी बात, सुन नहीं पाएगा जल्लाद पिता

राधिका यादव का अंतिम संस्कार किया गया

पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी को शुक्रवार (11 जुलाई) को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने सेक्टर 57 स्थित उसके घर से कारतूस बरामद किए। दीपक को जाँच के सिलसिले में पटौदी के एक गाँव भी ले जाया गया। हालाँकि, राधिका यादव का अंतिम संस्कार 11 जुलाई को उनके गांव वजीराबाद में कर दिया गया।

Exclusive: आखिरकार फट गया जल्लाद पिता का कलेजा, फूट-फूट कर रोया…चीखते हुए कही ऐसी बात, चाचा ले आए नया ट्विस्ट

Advertisement