Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: Delhi-NCR एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। वहीँ एक बार फिर बादल होबे रंग दिखाने लगे है और इसका ट्रेलर पिछले 24 घंटों में देखने को मिला है। जी हाँ दिल्ली में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर एक्टिव होने वाला है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। इतना ही नहीं जुलाई के अंत तक दिल्ली-एनसीआर के लोग पूरी तरह से भीग चुके होंगे। वहीँ पिछले सोमवार के मौसम की बात करें तो नोएडा और दिल्ली में सबसे ज़्यादा बारिश देखने को मिली। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि 29 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, ठंडी हवाएँ चलेंगी और ज़्यादातर जगहों पर हल्की सी बारिश देखने को मिलेगी।
फिर लौटा मानसून
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मानसून लौट आया है। वहीँ अब मानसून अपना असली खेल दिखाने वाला है। जैसा की आपने देखा कि, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर के लोगों ने इसका ट्रेलर भी आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उमस और गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को आखिरकार इस डबल अटैक को अलविदा कहने का समय मिल ही गया। अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों में बादलों ने नोएडा और दिल्ली में अलग ही तांडव दिखाया।
तापमान में आई गिरावट
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रात भर रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। इस बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर के तापमान में पाँच डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका तापमान अब 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके अलावा, 25 से 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएँ भी चलने लगी हैं। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी आने वाले दिनों में किस तरह की बारिश होगी, इसका पूर्वानुमान जताया है।