Home > देश > Odisha News:  8 महीने से लापता युवती की हत्या का खुलासा, खनन क्षेत्र से मिला शव, प्रेमी गिरफ्तार

Odisha News:  8 महीने से लापता युवती की हत्या का खुलासा, खनन क्षेत्र से मिला शव, प्रेमी गिरफ्तार

निरुपमा के परिवार ने बताया कि 24 जनवरी को उसने आखिरी बार फोन कर बताया था कि वह अपने पैतृक गांव रणपुर लौट रही है। मगर वह वहां कभी नहीं पहुंची। 27 जनवरी को भरतपुर पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी।

By: Mohammad Nematullah | Published: September 6, 2025 2:01:16 PM IST



अक्षय महाराणा की रिपोर्ट,Odisha News: ओडिशा के खुर्दा ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करीब आठ महीने से लापता युवती का शव शुक्रवार को तापंग इलाके में स्थित एक गहरे खनन गड्ढे से बरामद किया गया। मृतका की पहचान निरुपमा परीडा उर्फ मीता के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर के भरतपुर क्षेत्र में एक घर में केयरटेकर का काम कर रही थी। निरुपमा के परिवार ने बताया कि 24 जनवरी को उसने आखिरी बार फोन कर बताया था कि वह अपने पैतृक गांव रणपुर लौट रही है। मगर वह वहां कभी नहीं पहुंची। 27 जनवरी को भरतपुर पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। परिजनों ने राज्य के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक गुहार लगाई, लेकिन महीनों तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

क्या है हत्या का मामला

शुक्रवार को जब खदान से शव बरामद हुआ, तो मृतका के पिता और भाई ने उसकी पहचान की और साफ तौर पर कहा कि यह हत्या का मामला है।कमिश्नर पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी की पहचान देबाशीष बिसोई के रूप में हुई, जो मृतका का प्रेमी था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि निरुपमा का किसी और से संबंध है। इसी शक में उसने 24 जनवरी को उसे खदान क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतका का मोबाइल फोन अपने पास रखा और लगातार उसका इस्तेमाल करता रहा। इतना ही नहीं, वह उसके बैंक खाते से पैसे भी निकालता रहा।

Indian Economy: जब भारत बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी, तब लिस्ट में इस स्थान पर होगा PAK

आठ महीने तक न्याय की आस लगाए बैठे

कई बार फोन के ऑन होने से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले, जिनके आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसके पास से मृतका का पर्स, मोबाइल फोन, बैग और एटीएम कार्ड जैसे सामान बरामद किए गए हैं। अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवार ने इस मामले में सख्त सजा की मांग की है। आठ महीने तक न्याय की आस लगाए बैठे परिजनों को अब थोड़ी राहत मिली है, लेकिन वे चाहते हैं कि अदालत जल्द से जल्द दोषी को सजा दे।

Festival Special Trains: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! शुरू हुईं 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

Tags:
Advertisement