Home > देश > Mumbai Crime: सरकारी कोटे में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime: सरकारी कोटे में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime: सरकारी कोटे में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए , पुलिस ने किया गिरफ्तार . पीआई श्रीकांत अड़ाते ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्ण मोहन शर्मा और ऐनुल हसन है

By: Swarnim Suprakash | Published: August 18, 2025 9:12:19 PM IST



मुंबई से शाहिद अंसारी की रिपोर्ट 
Mumbai Crime: अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आप इसके लिए मेहनत करें शॉर्ट कट रास्ता अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो कभी भी आपको कोई भी चुना लगा सकता है मुंबई के आजाद मैदान पुलिस थाने ने एक ऐसा ही केस हल किया है जहां दो युवकों ने मिल कर एक युवती से MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी कर ली युवती को बोला गया कि उनका एडमिशन सरकारी कोटे में कराया जाएगा।हैरानी इस बात की कि आरोपी खुद डेंटिस्ट है।

Noida: नोएडा से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालने पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने किया डिटेन

MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी

लेकिन उससे भी हैरानी इस बात की कि न तो एडमिशन हुए और न ही एडमिशन के लिए दो गई रकम वापस मिली जिसके बाद मामला मुंबई के आजाद मैदान थाने में पहुंचा जहां पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर के उनके पास से एडमिशन के नाम पर ली रकम भी तलब कर ली।

J&K Cloudburst: किश्तवाड़ के चिशोती में बादल फटने से मची तबाही, 62 की मौत

आजाद मैदान थाना के सीनियर पीआई श्रीकांत अड़ाते ने बताया 

आजाद मैदान थाना के सीनियर पीआई श्रीकांत अड़ाते ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्ण मोहन शर्मा और ऐनुल हसन है।  कृष्ण मोहन शर्मा पेशे से डेंटिस्ट है और ऐनुल हसन उसका कंपाउंडर है ।
मुंबई पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के एडमिशन दिलाने वालों के झांसे में न आएं क्योंकि एडमिशन के नाम पर इस तरहबका फर्जी वाडा करने वाले बड़े आसानी से किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं।

जिस यात्रा को लेकर लालू यादव ने खुद फूंकी जान, उसी पर टूट पड़े Tej Pratap Yadav, राहुल-तेजस्वी के किए धरे पर फेर दिया पानी!

Advertisement