Manisha Murder Case: हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा की लाश मिलने के बाद से पूरा हरियाणा आक्रोश की आग में झुलस रहा है । भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला तक कर दिया है। आपको बता दें, ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में लोहारू थाना प्रभारी अशोक को लाइन हाजिर कर दिया गया है और महिला एएसआई शकुंतला और डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बेरहमी से की हत्या
वहीं, आपको बता दें, शुक्रवार को रोहतक पीजीआई में दोबारा हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। इतना ही नहीं इस दौरान दरिंदों ने शव की आँखें और कई अंग भी निकाल लिए । अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था या नहीं। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से साफ मना कर दिया है।
आक्रोश में दिखा हरियाणा
वहीँ दूसरी ओर, घटना के पांच दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद हरियाणा के लोगों ने शनिवार को भिवानी में दिल्ली-पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। लोहारू, ढिगावा, बहल क्षेत्र और चरखी दादरी में दुकानदारों ने बाजार बंद रखे। इतना ही नहीं शुक्रवार रात सोहांसरा, लोहारू समेत कई गांवों में कैंडल मार्च भी निकाले गए। इससे पहले शुक्रवार शाम रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार ने सिंघानी में घटनास्थल का दौरा किया। ढिगावा स्थित धरना स्थल से आई 21 सदस्यीय समिति ने आईजी से मुलाकात की और 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर राज्यस्तरीय आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

