Home > देश > Malegaon Blast Case: न कभी भगवा आतंकवाद था, न कभी होगा…CM फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जो कहा सुन सनातन विरोधियों में मची भगदड़!

Malegaon Blast Case: न कभी भगवा आतंकवाद था, न कभी होगा…CM फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जो कहा सुन सनातन विरोधियों में मची भगदड़!

कोर्ट ने यह भी कहा कि धमाके के बाद पंचनामा ठीक से नहीं किया गया था। मौके से फिंगरप्रिंट नहीं लिए गए और बाइक का चेसिस नंबर कभी बरामद नहीं हुआ। साथ ही, यह भी क्लियर नहीं हो सका कि बाइक साध्वी प्रज्ञा के नाम पर थी।

By: Ashish Rai | Published: July 31, 2025 8:40:08 PM IST



Malegaon Blast Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आतंकवाद न कभी भगवा था, न है और न कभी होगा।

मालूम हो कि मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने सबूतों के कमी के चलते साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

US-PAK Deal: अमेरिका को बहुत सारी शुभकामनाएं…US की PAK के साथ ऑयल डील पर शशि थरूर का तंज, कहा – पाक में तेल भंडार होने की बात कभी नहीं सुनी

अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा?

अदालत ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में बहुत ही ज्यादा अंतर है। अभियोजन पक्ष यह प्रूफ नहीं कर सका कि मोटरसाइकिल में बम था। प्रसाद पुरोहित के विरुद्ध भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि उसने बम बनाया या सप्लाई किया। यह भी साबित नहीं हुआ कि बम किसने रखा था। घटना के बाद विशेषज्ञों ने सबूत इकट्ठा नहीं किए, जिससे सबूतों से छेड़छाड़ हुई। कोर्ट ने यह भी कहा कि धमाके के बाद पंचनामा ठीक से नहीं किया गया था। मौके से फिंगरप्रिंट नहीं लिए गए और बाइक का चेसिस नंबर कभी बरामद नहीं हुआ। साथ ही, यह भी क्लियर नहीं हो सका कि बाइक साध्वी प्रज्ञा के नाम पर थी।

मालेगांव विस्फोट में छह लोग मारे गए थे

मालेगांव विस्फोट में छह लोग मारे गए थे। यह मामला लगभग 17 वर्षों तक चला। मुकदमे के दौरान 34 गवाह मुकर गए। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई और अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद अदालत ने 19 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब अदालत ने सबूतों के अभाव में इन आरोपियों को बरी कर दिया है।

‘कुछ भी नहीं छोड़ा…’ बांग्लादेश में 22 हिन्दू परिवारों के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, 2000 मुसलमानों ने अचानक किया हमला, मामला जान खौल जाएगा खून

Advertisement