Home > देश > महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला कुछ बड़ा! 2 धुर विरोधी पार्टी आ सकती साथ; संजय राउत के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा

महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला कुछ बड़ा! 2 धुर विरोधी पार्टी आ सकती साथ; संजय राउत के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा

Maha Vikas Aghadi News: महाराष्ट्र की राजनीति में नया सियासी उथल पुथल देखने को मिल रहा है. संजय राउत के बयान के अनुसार मनसे और कांग्रेस साथ आ सकती है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: October 14, 2025 12:28:25 PM IST



Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में नई सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. दरअसल, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में अब नई पार्टी शामिल हो सकती है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बयान ने नई हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चाहती है कि कांग्रेस को भी साथ लेकर चला जाए. राउत की इस टिप्पणी से संकेत मिलते हैं कि राज ठाकरे नीत मनसे महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) का हिस्सा बन सकती है.

मनसे ने क्या कहा?

हालांकि, राउत के बयान के बाद मनसे ने कहा कि पार्टी का रुख पार्टी प्रमुख तय करेंगे. संजय राउत के इस बयान पर मनसे नेता संदीप देशपांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने शिवसेना नेता की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी ही अपना रुख बताएगी कोई और नहीं. भविष्य में भी केवल हम ही अपना रुख बताएंगे. मनसे के संबंध में संजय राउत की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चचेरे भाइयों राज ठाकरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ मिलाने की अटकलें हैं.

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मनसे प्रमुख एमवीए का हिस्सा बनेंगे या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या राज ठाकरे एमवीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं? राउत ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी चाहते हैं कि कांग्रेस को साथ लेकर चला जाना चाहिए. यही उनका रुख है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस पर कोई फैसला हो चुका है.

यह भी पढ़ें :- 

आखिर दरिंदों के बीच क्यों छोड़कर भागा दोस्त? Durgapur Gangrape Case में आया बड़ा ट्विस्ट, अब पुलिस करेगी पर्दाफाश

मनसे के साथ आएगी कांग्रेस?

संजय राउत ने कहा कि उन्होंने कुछ मुद्दों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात की है और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी से भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात करेंगे. हालांकि, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने मनसे के साथ हाथ मिलाने के किसी भी कदम का विरोध किया है. हालांकि, राउत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की राजनीति में हर किसी की अपनी जगह है. जिस तरह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की अपनी जगह है, उसी तरह मनसे की भी अपनी जगह है और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) और वामपंथी दलों की भी अपनी जगह है.

मनसे और शिवसेना (यूबीटी) में बढ़ी नजदीकियां

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था कि दोनों भाइयों के बीच दरार आ गई थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दोनों भाइयों ने हाथ मिलाने का फैसला किया है. अब ये बात भी सामने आ रही है कि मनसे और शिवसेना (यूबीटी) बीएमसी का चुनाव एक साथ लड़ेंगे. आपको बताते चलें कि मुंबई में बीएमसी का चुनाव पार्टी आधारित होता है.

यह भी पढ़ें :- 

मेट्रो छोड़ो अब बुलेट ट्रेन से जा सकेंगे दिल्ली से नोएडा, AI करेगा पार्किंग में वाहनों की निगरानी

Advertisement