Home > देश > Kanwariyas Beat CRPF Jawan: टिकट को लेकर शुरू हुआ विवाद, CRPF जवान पर कांवड़ियों ने बरसाए लात-घूंसे…रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना का Video वायरल

Kanwariyas Beat CRPF Jawan: टिकट को लेकर शुरू हुआ विवाद, CRPF जवान पर कांवड़ियों ने बरसाए लात-घूंसे…रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना का Video वायरल

Kanwariyas Beat CRPF Jawan: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में भगवा वस्त्र पहने कांवड़ियों का एक समूह मिर्जापुर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। वे जवान को पकड़कर उस पर लात-घूँसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे लोग देख रहे हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 19, 2025 7:29:49 PM IST



Kanwariyas Beat CRPF Jawan: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की पिटाई करने के आरोप में सात कांवड़ियों (भगवान शिव के भक्तों) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सीसीटीवी में केद हुई घटना

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में भगवा वस्त्र पहने कांवड़ियों का एक समूह मिर्जापुर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। वे जवान को पकड़कर उस पर लात-घूँसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे लोग देख रहे हैं। वीडियो में, एक यात्री एक कांवड़िये को भीड़ से खींचता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि बाकी लोग सीआरपीएफ जवान की पिटाई जारी रखते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुँचा और कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि जाँच के बाद सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, “सीआरपीएफ जवान की पिटाई के मामले में सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।” 

11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 

कांवड़िये कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं, जो भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। इसमें वे नंगे पैर चलकर गंगा से पवित्र जल घड़ों (कांवड़ों) में भरकर मंदिरों तक ले जाते हैं। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हुई है और 23 जुलाई को समाप्त होगी, जो हिंदू माह श्रावण (सावन) के साथ मेल खाता है।

Coldplay Kiss Cam Scam: इश्कबाजी के चक्कर में निकाल दिए गए CEO? कुर्सी पर बैठाया गया ये नया पावरफुल शख्स

Advertisement