Categories: देश

नो आधार नो टिकट, दलालों को रोकने के लिए IRCTC का अनोखा नियम, 1 अक्टूबर से होगा लागू

IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियम में  बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा.

Published by Divyanshi Singh

1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन के आरक्षित टिकट बुक (reserved ticket) करने के लिए आधार अनिवार्य (Aadhaar authentication) कर दिया गया है. स1 अक्टूबर 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जब भी बुकिंग खुलेगी, तो पहले 15 मिनट में केवल आधार से जुड़े IRCTC खाते वाले यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे.अभी  यह तक यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट पर लागू था. 

क्या है इन नए नियम का मकसद ?

इस नियम का मकसद दलालों को रोकना (ticket touting) और असली यात्रियों तक टिकट पहुंचाना है. आधार से बुकिंग करने पर बड़ी संख्या में टिकट खरीदकर उन्हें महंगे दाम पर बेचने वालों पर लगाम लगेगी और यात्रियों को टिकट आसानी से और पारदर्शी तरीके से मिल सकेगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार (15 सितंबर, 2025) को मंत्रालय द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ता तक पहुंचे और बेईमान तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग न हो यह निर्णय लिया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे.

कब टिकट बुक कर सकेंगे ऑथराइज्ड एजेंट?

मंत्रालय के अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस 15 मिनट की अवधि के बाद ऑथराइज्ड टिकट एजेंटों को ऑनलाइन आरक्षण करने की अनुमति होगी. परिपत्र में आगे कहा गया है हालांकि भारतीय रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं होगा.

Related Post

PRS काउंटरों पर जारी रहेगा प्रतिबंध

मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की है कि PRS काउंटरों पर ऑथराइज्ड टिकट एजेंटों के लिए मौजूदा 10 मिनट का प्रतिबंध जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया, सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा. इस दौरान भारतीय रेलवे के ऑथराइज्ड टिकट एजेंटों को पहले दिन आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.

तत्काल टिकट बुकिंग पर क्या प्रतिबंध था?

इससे पहले तत्काल बुकिंग के लिए भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया गया था. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, हमने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें तत्काल बुकिंग के लिए 15 मिनट का प्रतिबंध लगाया गया था. उस आदेश के लाभों को देखते हुए अब हमने इस सुविधा को सामान्य आरक्षण बुकिंग पर भी लागू करने का फैसला किया है.

नया नियम कैसे लागू होगा?

1 अक्टूबर, 2025 से केवल आधार से जुड़े IRCTC खाते वाले यात्री ही आरक्षण विंडो खुलने के बाद पहले 15 मिनट के दौरान सामान्य आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. इस अवधि के बाद सभी पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के लिए नियमित बुकिंग प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी.

क्या है पूरी गाइडलाइन

  • पहले 15 मिनट: सिर्फ आधार से जुड़े (ऑथेंटिकेटेड) यूज़र्स ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.
  • 15 मिनट बाद: सामान्य बुकिंग शुरू हो जाएगी, सभी रजिस्टर्ड यूज़र्स टिकट बुक कर पाएंगे.
  • PRS काउंटर: इसमें कोई बदलाव नहीं, वहाँ से पहले की तरह टिकट मिलते रहेंगे.
  • अधिकृत एजेंट (Agents): तत्काल टिकटों के लिए पहले की तरह 10 मिनट की पाबंदी रहेगी.

Kohinoor of India : इंडिया के किस शहर को कहा जाता है ‘भारत का कोहिनूर’?

Divyanshi Singh

Recent Posts

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026

आखिर कौन थे वह इंजीनियर, जिनकी मौत से यूपी में मचा हड़कंप? CEO की गई कुर्सी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इंजीनियर की मौत…

January 19, 2026

BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

Nitin Nabin News: 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद, तय…

January 19, 2026

Nitin Nabin: कहां से शुरू हुआ नितिन नबीन का राजनीतिक सफर? राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक की राह की 10 खास बातें

Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छह साल बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला…

January 19, 2026

दिव्य संकेत या बीमारी? मंदिर में कुत्ते का रहस्यमय चक्कर विवाद; आखिर क्या है इसके पीछे का सच?

Dog Circling Temple Miracles: इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे मंदिर…

January 19, 2026