IndiGo Hiring News: देश भर में इंडिगो की उड़ानों के कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस संकट के बीच खबर सामने आ रही है कि महीनों की रोक को खत्म करते हुए, इंडिगो ने अपने एयरबस A320 फ्लीट के लिए कैप्टन और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर (टाइप रेटेड) की हायरिंग उसी दिन शुरू कर दी, जिस दिन उसे नए FDTL नॉर्म्स के कम्प्लायंस के लिए रेगुलेटर से टेम्पररी छूट मिली थी.
पायलटों की बॉडी फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने आरोप लगाया था कि इंडिगो ने यह जानते हुए भी कि नए नॉर्म्स से पायलट पूल का विस्तार होगा, ‘हायरिंग फ्रीज़’ अपनाई थी.
एविएशन मिनिस्ट्री का बड़ा कदम
5 दिसंबर को, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इंडिगो के लिए नए नॉर्म्स को तुरंत प्रभाव से 10 फरवरी, 2026 तक रोक दिया. यह तब हुआ जब 5 दिसंबर को एक ही दिन में 1000 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जो एयरलाइंस के इतिहास में सबसे ज़्यादा थीं.
कौन-कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई?
इस पोस्ट के लिए सिर्फ़ भारतीय नागरिक और 55 साल से कम उम्र के ओवरसीज सिटिज़न ऑफ इंडिया कार्ड होल्डर ही अप्लाई कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए A320 फैमिली में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर फ्लाइंग एक्सपीरियंस और कम से कम 200 घंटे पोस्ट लाइन रिलीज होना ज़रूरी है. एप्लिकेंट का एक्सीडेंट और इंसिडेंट फ्री रिकॉर्ड होना चाहिए.
5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई
इतने घण्टों का होना चाहिए अनुभव
6 दिसंबर को, एयरलाइन ने A320 कैप्टन और उससे ऊपर के पदों के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव शुरू की. 62 साल से कम उम्र के भारतीय नागरिक या ओवरसीज सिटिज़न ऑफ़ इंडिया कार्ड होल्डर होने के अलावा, एप्लिकेंट के पास कुल 3000 घंटे की फ़्लाइंग और A320 फ़ैमिली पर PIC पोस्ट लाइन रिलीज़ के तौर पर कम से कम 100 घंटे का अनुभव होना चाहिए.
नए FDTL नियम पायलटों के लिए सुरक्षित और ज़्यादा इंसानी काम के घंटे और आराम का समय पक्का करने के लिए बनाए गए थे. एक बार की छूट से इंडिगो को कुछ सख्त नियमों, खासकर नाइट ड्यूटी से जुड़े नियमों को बायपास करने की इजाज़त मिलती है, इस उम्मीद के साथ कि दिसंबर 2025 के बीच तक ऑपरेशन स्टेबल हो जाएगा.
एयरलाइन ने 18-27 साल की भारतीय महिला नागरिकों के लिए केबिन अटेंडेंट (ग्रेड ट्रेनी) की हायरिंग भी शुरू कर दी है. कैंडिडेट के पास किसी भी इंडिगो बेस पर शिफ्ट होने की फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए.
एयरलाइन की तरफ से दिया गया बयान
6 दिसंबर को, इंडिगो ने कहा कि वह पूरे नेटवर्क में अपने ऑपरेशन्स को वापस पटरी पर लाने के लिए पूरी लगन से काम कर रही है. एयरलाइन ने कहा, “हमारी टीमें शेड्यूल को स्टेबल करने, देरी कम करने और इस समय में कस्टमर्स को सपोर्ट करने पर फोकस कर रही हैं. आज कैंसलेशन की संख्या 850 फ्लाइट्स से कम हो गई है, जो कल के मुकाबले बहुत कम है. हम अगले कुछ दिनों में इस संख्या को धीरे-धीरे कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं.”