UP Crime News: मुस्कान के बाद अब इस लड़की में दिखा पति को मरने का जोश! ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महोबा से सामने आ रहा है। दरअसल, यहां एक महिला को PUBG मोबाइल गेम की ऐसी लत लगी कि उसने न सिर्फ अपने पति और बच्चे की जान खतरे में डाल दी, बल्कि प्यार के लिए उसने अपना घर-परिवार छोड़ दिया, इतना ही नहीं बल्कि उसने तो सीधा पति को टुकड़ों में काटने की भी धमकी दे डाली।
दरअसल, यहाँ 30 साल के शीलू रायकवार अपने परिवार के साथ रहते हैं । पेशे से वो मिठाई बनाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, उनकी अपनी मिठाई की दुकान है। शीलू की शादी साल 2022 में बांदा जिले के मटौंध की रहने वाली आराधना से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आराधना को PUBG खेलने की लत लग गई।
पति ने बताई पूरी कहानी
वहीँ पत्नी ऐसे समय में उस शख्स से बात करती थी जब उसका पति दिनभर दुकान पर रहता था और पत्नी घर पर मोबाइल पर गेम खेलती रहती। इसी दौरान आराधना की दोस्ती लुधियाना के शिवम से हो गई। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। पति शीलू का कहना है कि, आराधना मुझसे दूरी बनाने लगी थी। घर में झगड़े भी बढ़ गए थे। आराधना ने बेटे की हत्या कर उस पर घरेलू हिंसा का झूठा आरोप लगाने की भी कोशिश की थी।
टुकड़ों में काटने की दी धमकी
इतना ही नहीं पत्नी pubg आशिक से इतना जुड़ गई कि उसने अपने पति के 55 टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी दे दी। इस दौरान आक्रोश में आकर उसने कहा कि अगर उसका पति उसके प्यार में बाधा बनेगा तो वो उसे जान से मार देगी। डरी हुई शीलू ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन हाल ही में आराधना का प्रेमी शिवम अचानक 900 किलोमीटर दूर लुधियाना से महोबा पहुंच गया और घर में बवाल खड़ा कर दिया।