Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बार फिर झंकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने महिलाओं की आत्मा को अंदर तक झंकझोर कर रखक दिया है। दरअसल ये वारदात तब हुई जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप की घटना को एक साल भी नहीं हुआ । पुलिस की गई जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में लॉ की एक स्टूडेंट के साथ तीन दरिंदों ने हैवानियत की,। ऐसा इसलिए किया गया क्यूंकि पीड़िता ने एक दरिंदे से शादी के लिए इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसे जबरन कॉलेज कैंपस में एक सुनसान कमरे में ले जाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वहीँ इस मामले को लेकर अब पीड़िता ने आपबीती जाहिर की है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।
बॉयफ्रेंड को भी मारने की थी साजिश
पीड़िता ने आरोप लगाया कि, दरिंदों ने उसके बॉयफ्रेंड को नुकसान पहुंचाने और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी और फिर उसे कॉलेज के अंदर बंधक बना लिया और दो बाकि लोगों,जिनमे प्रथम वर्ष के छात्र 19 वर्षीय जैब अहमद और एक अन्य छात्र 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी शामिल था, उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे घायल अवस्था में छोड़ दिया।
पीड़िता ने बयान किया दर्द
इस दौरान पीड़िता ने कहा कि, मैंने इनकार किया और उसे कुछ भी करने नहीं दिया और उसे पीछे धकेल दिया। मैं रोई और उससे कहा कि मुझे जाने दे। मैंने उनसे कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हूँ। लेकिन वो नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि वो आरोपी के पैरों में गिर गई और उससे जाने देने की भीख माँगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। “मैंने उसके पैर छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया, वे मुझे फिर से कमरे में ले गए.. वे मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में ले गए, उसने मेरे कपड़े उतार दिए और मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि जब आरोपी उसके साथ बलात्कार कर रहा था, तो बाकि दो खड़े होकर देख रहे थे।