Home > देश > पति को मार कर घर के टाइल्स के अंदर गाड़ा फिर…, मुंबई के इस हत्या कांड के आगे दृश्यम भी फेल, मामला जान पुलिस का ठनका माथा

पति को मार कर घर के टाइल्स के अंदर गाड़ा फिर…, मुंबई के इस हत्या कांड के आगे दृश्यम भी फेल, मामला जान पुलिस का ठनका माथा

Drishyam style murder in Mumbai:मुंबई में दृश्यम स्टाइल में हुई एक हत्या हुई है।एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसकी लाश टाइल्स के नीचे छिपा दी और फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

By: Divyanshi Singh | Published: July 22, 2025 8:55:14 AM IST



Drishyam style murder in Mumbai: मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हिंदी फिल्म दृश्यम की तरह हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया है। यहाँ पालघर जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद, किसी को शक न हो, इसके लिए उसने घर में लगी टाइल्स खोदकर पति के शव को दफना दिया। फिर उसके ऊपर और टाइलें बिछा दीं।

पंद्रह दिनों से लापता

खबरों के मुताबिक, 35 वर्षीय विजय चव्हाण अपनी पत्नी के साथ मुंबई से 70 किलोमीटर दूर नालासोपारा में रहते थे। वह पिछले पंद्रह दिनों से लापता थे। ऐसे में उनके गृह जिले से उनका भाई उन्हें ढूँढने मुंबई पहुँचा। यहाँ उनकी पत्नी भी गायब मिली।

अलग रंग की लगीं थी टाइलें

घर पहुँचने पर उन्हें फर्श पर लगी कुछ टाइलें अलग रंग की लगीं। शक बढ़ने पर सभी ने मिलकर नई टाइलें हटाईं, जिसके बाद उन्हें थोड़ा नीचे एक शव दिखाई दिया, जिससे भयंकर बदबू आ रही थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

पत्नी कोमल की ओर घूम रही है शक की सुई

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जाँच में शक की सुई विजय की 28 वर्षीय पत्नी कोमल की ओर घूम रही है। आशंका है कि कोमल अपने पति की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी मोनू के साथ भाग गई है। दोनों पिछले कुछ दिनों से लापता हैं। इसके अलावा, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की भी बात सामने आ रही है।

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी, एयरपोर्ट पर मच गई अफरा-तफरी, ली जा रही है चप्पे-चप्पे की तलाशी

Jagdeep Dhankhar Resigned: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दिया पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

Advertisement