Home > देश > ‘मेरी बेटी की गर्दन पर चाकू रख कर कलमा पढ़वाया’, कितना जालिम था Chhangur Baba, इस शख्स ने खोल दिया जल्लाद की घटिया हरकतों का पिटारा

‘मेरी बेटी की गर्दन पर चाकू रख कर कलमा पढ़वाया’, कितना जालिम था Chhangur Baba, इस शख्स ने खोल दिया जल्लाद की घटिया हरकतों का पिटारा

Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा ये वो शख्स हैं जिन्होंने यूपी में धर्मांतरण रैकेट चलाकर हजारों लोगों से इस्लाम कुबूल करवाया। वहीँ अब जब इस घटना से जुड़े कई पीड़ित सामने आए तो उन्होंने छांगुर के सारे राज खोलकर रख दिए।

By: Heena Khan | Published: July 22, 2025 1:22:17 PM IST



Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा ये वो शख्स हैं जिन्होंने यूपी में धर्मांतरण रैकेट चलाकर हजारों लोगों से इस्लाम कुबूल करवाया। वहीँ अब जब इस घटना से जुड़े कई पीड़ित सामने आए तो उन्होंने छांगुर के सारे राज खोलकर रख दिए। वहीँ अब उत्तर प्रदेश के भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के रहने वाले ज्योतिर्मय ने अपने ससुराल वालों पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। जी हाँ, दरअसल, साल 2016 में सोशल मीडिया के ज़रिए इस शख्स की मुलाकात एक लड़की से हुई थी।  इस दौरान लड़की ने उसे अपना नाम इशिता बताया और कहा कि वो लखनऊ के मड़ियांव में रहती है। इसके बाद साल 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई। वहीँ शादी के एक दिन बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने पीड़ित को चौंका दिया। दरअसल उसने जब अपनी पत्नी का आधार कार्ड देखा तो उसे पता चला कि वो लड़की इशिता नहीं बल्कि आफरीन जहां है।

ससुराल वालों ने किया मजबूर 

इस दौरान ज्योतिर्मय ने ससुराल वालों के राज खोलते हुए बताया कि शादी से पहले उन्हें अपनी पत्नी के धर्म के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन शादी और परिवार चलने के बाद बड़ी बेटी का जन्म हुआ। लड़की के जन्म के बाद ससुराल वाले भदोही आकर रहने लगे। वहीँ इस दौरान ज्योतिर्मय ने आरोप आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उनकी पत्नी के कानों में ज़हर घोलना शुरू कर दिया और उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया। धीरे-धीरे उनकी पत्नी भी उनके बहकावे में आने लगी और किसी न किसी बहाने इस्लाम की खूबियाँ बताने लगती और कहती कि इस्लाम सबसे खूबसूरत मजहब है। तुम इस्लाम कबूल कर लो।

बेटी की गर्दन पर रखा चाकू 

इसके साथ ही ज्योतिर्मय ने जानकारी दी कि, “जब भी मैं हनुमान चालीसा पढ़ता या घंटी बजाता, मेरे ससुराल वाले कान बंद कर लेते। जब मैंने उनकी बात नहीं मानी, तो मेरे ससुराल वाले मेरी पत्नी और बेटी को मड़ियांव ले गए। मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और कहा कि या तो मैं मुसलमान बन जाऊँ या आफ़रीन जहाँ को तलाक दे दूँ। यह बात आफ़रीन की बहन शीबा ने कही। फिर मैं लखनऊ गया, जहाँ उन्होंने मेरी बेटी की गर्दन पर चाकू रखकर कलमा पढ़वाया। उन्होंने मुझे नमाज़ भी पढ़वाई और मस्जिद ले गए। इसके बाद उन्होंने मुझे रोज़ा भी रखवाया।

कोई ड्रिप लगाकर पहुंचा तो कोई फूट-फूटकर रोया, ‘Saiyaara’ फिल्म के थिएटर में दिखी छपरिगिरी, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

छांगुर ने यहाँ से संभाली कमान 

इतना ही नहीं, ज्योतिर्मय ने यह भी आरोप लगाया कि धार्मिक परंपराओं का पालन न करने पर लखनऊ में उनकी खूब पिटाई की गई। उन्हें अपनी बेटी के बारे में धार्मिक परंपराओं से जुड़ी व्यवस्था अपनाने के लिए धमकाया और लालच दिया गया। इसके अलावा, ज्योतिर्मय ने यह भी जानकारी दी कि जनवरी में छांगुर बाबा ने उनका ब्रेनवॉश करने की कोशिश की और कहा कि अगर वो इस्लाम कबूल कर लेंगे, तो उन्हें जन्नत मिलेगी।

इस इस्लामिक मुल्क में बहनों से करते हैं निकाह, फिर अपंग बच्चों की होती है भरमार, आखिर क्या है ये रिवाज?

इस्लाम कुबूल करने के लिए किया मजबूर 

शख्स ने बताओ कि उसकी पत्नी यानी आफरीन की बहन शीबा ने इसी साल जनवरी में छांगुर बाबा से उनकी मुलाकात कराई । पूरा परिवार बाबा के प्रभाव में था। उसने बताया कि, मेरे ससुराल वालों ने मड़ियांव स्थित अपने घर में छांगुर बाबा से मुलाकात कराई। दस मिनट की मुलाकात में छांगुर बाबा ने मुझसे कहा कि इस्लाम कबूल कर लो। मेरे लिए जन्नत के दरवाजे खुल जाएँगे। उन्होंने कई उदाहरण दिए कि आज धर्म परिवर्तन करने वाले लोग कितने खुश हैं।

Advertisement