Categories: देश

Jharkhand News: शिबू सोरेन के श्राद्ध की तैयारियों में जुटीं हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, स्वयं ढेंकी में चावल कूटकर विशेष भोजन किया तैयार

Jharkhand News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्धकर्म के आठवें दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप श्राद्धकर्म का विधान पूरा किया। वहीं आठवें दिन सुबह से ही रामगढ़, नेमरा स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास में गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में नेमरा पहुंचे आम और खास सभी वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

Published by Mohammad Nematullah

मनीष मेहता की रिपोर्ट, Jharkhand News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्धकर्म के आठवें दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप श्राद्धकर्म का विधान पूरा किया। वहीं आठवें दिन सुबह से ही रामगढ़, नेमरा स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास में गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में नेमरा पहुंचे आम और खास सभी वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे लोगों ने कहा कि धन्य है नेमरा की भूमि जहां गुरुजी जैसी विभूति का जन्म हुआ।

शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की तैयारियां

Kalpana Murmu Soren: कल्पना सोरेन ने अन्य दिनों की तरह ही आज भी रीति रिवाज और परंपरा का निर्वहन करते हुए बाबा के लिए भोजन बनाया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप भोजन परोसे जाने की रस्म को निभाया. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के छठवें दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप अपने परिजनों के साथ परंपरागत रस्में निभाईं.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक, दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की तैयारियां नेमरा में बड़े पैमाने पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और परिवार की मंझली बहू, कल्पना सोरेन, सुबह से ही आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रहीं।

Uttar Pradesh Crime News: 8 साल पुराने केस में स्कूल कर्मचारी को मिली आजीवन कारावास की सजा, मासूम बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म

कल्पना सोरेन ने चावल कूटकर अर्पित किए

परंपरा के तहत कल्पना सोरेन ने स्वयं ढेंकी में चावल कूटकर गुरुजी को अर्पित किए जाने वाला विशेष भोजन तैयार किया। स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार तैयार किए गए इस भोजन को बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी को समर्पित किया। यह कदम न केवल पारंपरिक संस्कृति के प्रति सम्मान दर्शाता है, बल्कि परिवार की व्यक्तिगत भागीदारी और श्रद्धा को भी उजागर करता है। श्राद्धकर्म के आयोजन के लिए अब तक पांच बड़े पंडाल लगाए जा चुके हैं।पार्टी नेताओं के अनुसार, तीन से चार और पंडाल बनाने की योजना है ताकि श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा सके।

Related Post

जाने पूरी तैयारियां

अतिविशिष्ट अतिथियों की सुविधा के लिए गुरुजी के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक हेलिपैड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, दो और हेलिपैड और विशेष वीआईपी आवास तैयार किए गए हैं। यहां आने वाले मेहमान न केवल बैठकर भोजन कर सकेंगे, बल्कि आवश्यकतानुसार विश्राम भी कर पाएंगे।इस आयोजन में परंपरा, सम्मान और भव्यता का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म केवल एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को सम्मानित करने का प्रतीक बन गया है। यह अवसर प्रदेश के जनमानस के लिए भी एक भावनात्मक पल है, जहां लोग अपने प्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी का खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी, बिहार चुनाव से पहले AIMIM ने बताया पूरा प्लान, INDIA Bloc की हो जाएगी खटिया खड़ी!

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025