Haryana Earthquake: सुबह सुबह अचानक पूरे फरीदाबाद में अफरा-तफरी मच गई। लोग सोते से घर से बाहर आ खड़े हुए। दरअसल सुबह सवेरे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता करीब 3.2 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जुलाई की सुबह 6:08 बजे 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के केंद्र की गहराई धरती के अंदर 5 किलोमीटर थी।
इतनी थी भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। वहीँ इस दौरान फरीदाबाद में भूकंप मंगलवार सुबह 6 बजे आया। सभी अपने घरों से बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में धरती से 5 किलोमीटर अंदर था। आपको बता दें कि हरियाणा में दो हफ्ते से भी कम समय में भूकंप की यह पाँचवीं घटना है।