Home > देश > छांगुर बाबा का भी ‘हैवान बाप’ निकला ये हिंदू शख्स, सनातनी बेटियों के साथ किया ऐसा कांड, नया खुलासा सुनकर फटी रह गई ATS अधिकारियोें की आखें

छांगुर बाबा का भी ‘हैवान बाप’ निकला ये हिंदू शख्स, सनातनी बेटियों के साथ किया ऐसा कांड, नया खुलासा सुनकर फटी रह गई ATS अधिकारियोें की आखें

Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा ने पुरे यूपी में बवाल मचाया हुआ है। वहीँ इस डर से हिंदू बेटियों ने किसी से राब्ता करना भी बंद कर दिया है। इस दौरान अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर पुलिस और ईडी का डंडा चल रहा है।

By: Heena Khan | Published: August 2, 2025 12:33:38 PM IST



Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा ने पुरे यूपी में बवाल मचाया हुआ है। वहीँ इस डर से हिंदू बेटियों ने किसी से राब्ता करना भी बंद कर दिया है। इस दौरान अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर पुलिस और ईडी का डंडा चल रहा है। वहीँ प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिन की पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को उसे लखनऊ जेल में दाखिल कर दिया गया। जिसके चलते छांगुर की ईडी की विशेष अदालत में पेशी हुई थी। इस दौरान छांगुर बाबा ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। 

3 आरोपियों का लिया नाम 

इस दौरान छांगुर बाबा से पूछताछ की गई। जिसके चलते छांगुर बाबा ने तीन लोगों का नाम लिया और कहा कि उनसे 60 लाख रुपये मांगे गए थे और जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें फंसाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वसीयुद्दीन उर्फ बब्बू, मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह मुझसे पैसे मांग रहे थे। ये लोग 60 लाख रुपये मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि, पैसे नहीं देने पर मुझे फंसाया गया। मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। सारे आरोप झूठे हैं। मैं निर्दोष हूँ। लोग पैसे लेकर गवाही दे रहे हैं।

‘नमस्कार, आदाब’! फैंस का शुक्रिया अदा करते दिखे SRK, लेकिन चाहने वालों ने बादशाह की Video में कुछ ऐसा किया नोटिस, छलक आए आंसू

रिमांड पर छांगुर बाबा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, छांगुर बाबा को 28 जुलाई को पाँच दिनों की ईडी हिरासत में भेजा गया था। जहाँ उसकी रिमांड 1 अगस्त को खत्म हो गई। इस दौरान ईडी की टीम ने जेल में ही उससे पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। वहीँ पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। छांगुर बाबा पहले से ही उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में है। इस दौरान यूपी प्रशासन भी एक्टिव है और छांगुर से जुड़ी जानकारी जुटा रहा है। 

Advertisement