Home > देश > कलकत्ता लॉ कॉलेज रेप केस में नेता मदन मित्रा की बढ़ी मुश्किलें, CM ममता ने लिया बड़ा एक्शन…आरोपियों के खिलाफ पुलिस को मिले अहम सबूत!

कलकत्ता लॉ कॉलेज रेप केस में नेता मदन मित्रा की बढ़ी मुश्किलें, CM ममता ने लिया बड़ा एक्शन…आरोपियों के खिलाफ पुलिस को मिले अहम सबूत!

तृणमूल कांग्रेस ने कस्बा गैंगरेप मामले पर विवादित टिप्पणी करने के लिए तृणमूल नेता मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि तृणमूल नेता की टिप्पणी ने विवाद पैदा किया है और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: June 29, 2025 9:13:02 PM IST



Kolkata Law College Rape Case : दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को,एक 24 वर्षीय लॉ की छात्रा के साथ परिसर के अंदर क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसमें कथित तौर पर मोनोजीत मिश्रा (पूर्व टीएमसीपी नेता) ने दो छात्रों और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान, उसकी गर्दन और छाती पर खरोंच और जबरदस्ती के निशान की पुष्टि हुई है। 

आरजी कर में एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के नृशंस बलात्कार और हत्या के एक साल से भी कम समय बाद यह मामला सामने आया है, जिसने कोलकाता परिसरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

TMC का मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस 

तृणमूल कांग्रेस ने कस्बा गैंगरेप मामले पर विवादित टिप्पणी करने के लिए तृणमूल नेता मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि तृणमूल नेता की टिप्पणी ने विवाद पैदा किया है और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी ने उन्हें अगले तीन दिनों के भीतर पार्टी अनुशासन तोड़ने का कारण बताने का आदेश दिया है।

मनोजीत के फोन पर था कॉलेज सीसीटीवी का एक्सेस

कस्बा गैंगरेप मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि मनोजीत के फोन पर कॉलेज के सीसीटीवी का एक्सेस था। पुलिस ने सीसीटीवी एजेंसी से पूछताछ की, एफएसएल ने भी पूछताछ की है। इसके अलावा तीन आरोपियों के फोन कॉल डिटेल अब जांचकर्ताओं की नजर में हैं। कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपियों के फोन कॉल डिटेल के लिए सर्विस प्रोवाइडर को अनुरोध भेजा है। गिरफ्तारी के दौरान उनके फोन जब्त कर लिए गए थे।

हिंदी भाषा को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, CM फडणवीस ने तीन-भाषा नीति को लेकर किया ये ऐलान

चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने EC को लिखा पत्र…जाने सांसद ने क्या मांग रखी है?

Advertisement