Home > देश > Lucknow Milkman Spitting In Milk : डोलची में थूक कर दूध देता था दूधवाला, घर के CCTV में दिखी करतूत, Video देखकर दूध से हो जाएगी नफरत

Lucknow Milkman Spitting In Milk : डोलची में थूक कर दूध देता था दूधवाला, घर के CCTV में दिखी करतूत, Video देखकर दूध से हो जाएगी नफरत

Milkman Caught Spitting In Lucknow : इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। वहीं थूक जिहाद की इस घटना को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में तहरीर दे दी है।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: July 5, 2025 5:14:55 PM IST



Lucknow Milkman Spitting In Milk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थूक जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक दूधिया दूध में थूक कर लोगों को दूध दे रहा था। लेकिन आरोपी की ये हरकत एक घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। वहीं थूक जिहाद की इस घटना को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में तहरीर दे दी है।

असली पहचान छुपाकर कर रहा था गंदा काम

अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी अपना नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का इस्तेमाल करके दूध देने का काम कर रहा था। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद से उसका राज खुल गया। आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफ बताया जा रहा है। हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. दूध में थूकते हुए आरोपी का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


v

सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ

आरोपी मोहम्मद शरीफ अपना नाम बदलकर लोगों को दूध दे रहा था और अपनी पहचान पप्पू के रूप में बता रहा था। सामने आए वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि आरोपी एक घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है और मौका मिलते ही डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया।

इसके बाद उसने दूध का डिब्बा संबंधित परिवार को दे दिया। मुद्दा बड़ा होने की वजह से हिंदू संगठनों ने काफी आक्रोष में हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है। ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है।

क्या कोई इतना बड़ा मूर्ख हो सकता है? नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट में गरजे राहुल-सोनिया के वकील, कहा- ‘अगर टाटा या बिड़ला ने…’,

मराठी नहीं सीखने की बात कहने पर मिली रूह कंपा देने वाली सजा, MNS के गुंडों ने सुशील केडिया के ऑफिस पर किया हमला, सामने आया Video

Advertisement