Home > देश > मराठी नहीं सीखने की बात कहने पर मिली रूह कंपा देने वाली सजा, MNS के गुंडों ने सुशील केडिया के ऑफिस पर किया हमला, सामने आया Video

मराठी नहीं सीखने की बात कहने पर मिली रूह कंपा देने वाली सजा, MNS के गुंडों ने सुशील केडिया के ऑफिस पर किया हमला, सामने आया Video

Marathi Language Row: मुंबई के एक बिजनेसमैन सुशील केडिया का ऑफिस हमले का शिकार बन गया है। आरोप है कि यह हमला मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने किया है।

Published By: Sohail Rahman
Last Updated: July 5, 2025 14:41:36 IST

Marathi Language Row: मुंबई के एक बिजनेसमैन सुशील केडिया का ऑफिस हमले का शिकार बन गया है। आरोप है कि यह हमला मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने किया है। बता दें, दो दिन पहले सुशील केडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि ‘वे मराठी नहीं सीखेंगे’। जिसके बाद आज उनके ऑफिस पर ये हमला हुआ है। वहीं, हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग केडिया के स्टोर पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक सिक्योरिटी गार्ड उन्हें रोकने की कोशिश करता है, लेकिन उसे धक्का देकर पीछे कर दिया जाता है।

इस घटना के बाद सुशील केडिया ने फिर एक्स पर लिखा, “@RajThackeray जी, आपके सैकड़ों कार्यकर्ताओं की धमकियों से मैं मराठी नहीं सीख जाऊंगा।  “अगर मैं मराठी अच्छे से नहीं बोल सकता और डर के माहौल में कुछ गलत बोल दिया तो और हिंसा बढ़ सकती है। इससे डर और बढ़ जाता है। लोगों को जोड़ने के लिए प्यार जरूरी है, न कि धमकी।”

मनसे कार्यकर्ताओं पर पहले भी आरोप

बता दें, इससे पहले मनसे कार्यकर्ताओं का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक फूड स्टॉल वाले को थप्पड़ मारते नजर आ रहे थे, क्योंकि वह मराठी में जवाब नहीं दे पा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था।

3 जुलाई को सुशील केडिया ने X पर लिखा, “मैं पिछले 30 सालों से मुंबई में रह रहा हूं लेकिन मराठी नहीं सीख पाया। अब मैंने संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष के नाम पर धमकाते रहेंगे, मैं मराठी नहीं सीखूंगा, क्या करना है बोल?” उन्होंने तंज कसते हुए लिखा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, और मुंबई पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सुरक्षा की मांग की।



मुख्यमंत्री का बयान

इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है, लेकिन भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग हिंसा कर रहे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।”

बता दें, सुशील केडिया के बयान ने सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक माहौल गर्म कर दिया है। एक तरफ भाषा के सम्मान की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ लोगों की आजादी और सुरक्षा का सवाल भी खड़ा हो गया है।

हिंदी की वजह से मिले 2 धुर विरोधी भाई राज-उद्धव ठाकरे, मंच पर परिवार के साथ दिखे एक साथ, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूकंप

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित