Who is Asiya Andrabi: दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी समेत तीन को आतंकवाद-देश विरोधी साजिश में दोषी ठहराया है. कोर्ट ने आसिया अंद्राबी के साथ उसकी दो साथियों सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले की सुनवाई पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी. फैसला सुरक्षित रखने के बाद केस दिल्ली की ही कड़कड़डूमा कोर्ट भेजा गया था.
कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज चंदर जीत सिंह ने अंद्राबी और उनकी साथियों सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को कई अपराधों का दोषी पाया. जज ने कहा कि अंद्राबी और उनकी साथियों ने धार्मिक आधार पर कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करने की वकालत की, दो-राष्ट्र सिद्धांत का हवाला देते हुए दावा किया कि मुस्लिम-बहुल क्षेत्र भारत का हिस्सा नहीं रह सकता.
‘भारत के संविधान को नहीं मानते आरोपी’
साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि आरोपी भारत के संविधान को नहीं मानते और न ही उसका पालन करते हैं और उनके प्रति वफादार नहीं हैं, क्योंकि उनके काम और बातें देश के एक अभिन्न अंग को अलग करने की कोशिश के बराबर हैं. अब 17 जनवरी को कोर्ट में सजा तय की जाएगी.
साल 2018 में गिरफ्तार हुई थी आसिया अंद्राबी
गौरतलब है कि आसिया अंद्राबी को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था. NIA ने आसिया अंद्राबी पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, लोगों के बीच नफरत फैलाने और गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (UAPA) के तहत आतंकी साजिश रचने के आरोप लगाए थे.
इससे पहले साल 2020 में NIA कोर्ट ने आसिया अंद्राबी और उसकी दो सहयोगियों पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, देशद्रोह और आतंकी गतिविधियों की साजिश के आरोप तय किए थे.
कौन है आसिया अंद्राबी?
बता दें कि आसिया अंद्राबी कश्मीर की पहली महिला अलगाववादी नेता मानी जाती है. उसने साल 1987 में कट्टरपंथी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की स्थापना की थी. इस संगठन का अर्थ है इस्लाम की बेटियां. आसिया अंद्राबी संगठन की चेयरपर्सन, फहमीदा प्रेस सेक्रेटरी और नसरीन संगठन की जनरल सेक्रेटरी थी.
शुरुआत में यह संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के महिला विंग के रूप में काम करता था, लेकिन समय के साथ यह कश्मीर में महिला अलगाववादियों का सबसे उग्र संगठन बन गया. भारत सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.
तिहाड़ जेल में बंद है आसिया अंद्राबी
फिलहाल आसिया अंद्राबी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसकी शादी डॉ. कासिम फख्तू से हुई है. डॉ. कासिम भी आतंकी कमांडर है और अभी उम्रकैद की सजा काट रहा है.
NIA के मुताबिक आसिया का संगठन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की मदद से कश्मीर में लोगों को भारत सरकार के खिलाफ भड़काने का काम करता था.

