Home > देश > ‘100 कोड़े मारकर चौराहे पर…’, ,राजा रघुवंशी की मौत पर चीख पड़ी Congress महिला पार्षद, हत्यारिन सोनम के लिए तालिबानी सजा की कर डाली मांग

‘100 कोड़े मारकर चौराहे पर…’, ,राजा रघुवंशी की मौत पर चीख पड़ी Congress महिला पार्षद, हत्यारिन सोनम के लिए तालिबानी सजा की कर डाली मांग

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को अंदर तक झंकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस बात से वाकिफ है कि सोनम ने राजा रघुवंशी के साथ क्या किया है। वहीँ अब हर कोई सोनम को लेकर आक्रोशित है और गुस्सा जताते हुए कई लोग इसपर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 5, 2025 11:55:50 AM IST



Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को अंदर तक झंकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस बात से वाकिफ है कि सोनम ने राजा रघुवंशी के साथ क्या किया है। वहीँ अब हर कोई सोनम को लेकर आक्रोशित है और गुस्सा जताते हुए कई लोग इसपर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। वहीँ हाल ही में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महिला पार्षद का गुस्सा फूटा और उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी को कैसी सजा मिलनी चाहिए। 

‘100 कोड़े मारूंगी’

इस दौरान सोनम पर भड़की कांग्रेस महिला पार्षद ने कहा कि सोनम को चौराहे पर खड़ा करके पहले 100 कोड़े मारना चाहिए उसके बाद फांसी दे देनी चाहिए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, सोनम ने इंदौर का नाम कलंकित किया हैं,सोनम जब भी मिलेगी एक चांटा मारकर पूछूंगी तूने ऐसा क्यों किया? क्यों तूने इंदौर को बदनाम किया क्यों तूने तेरी पति की हत्या कर दी? 

तालिबानी सजा की कर डाली मांग 

इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि सोनम की ‘तालिबानी सजा’ मिलनी चाहिए, जी हाँ हत्याकांड के बाद आक्रोश में आकर मुस्लिम महिला कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने तालिबानी सजा की मांग कर दी है। इस  दौरान उन्होंने ये भी कहा कि,सोनम के वजह से इंदौर में लोग अब शादी करने से डरने लग गए हैं। सोनम ने सिर्फ पति की हत्या नहीं की है उसने कई सारे रिश्तों की हत्या कर दी हैं ।सोनम जैसी लड़कियों के लिए एक तरह से देखा जाए तो तालिबानी सजा अच्छी हैं ।सोनम का मतलब सोना होता है लेकिन वो तो कोयला निकली जिसने जलाकर अपने ही पति को राख कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि, सोनम के शक्ल से नफरत हो गई हैं।

ये निकला मुसलामानों का सबसे बड़ा दुश्मन, शीशे के ताबूत में आज भी है लाश महफूज, आखिर क्यों फिरौन से नफरत करते हैं इस्लाम धर्म के लोग

Advertisement