Birth Control Pills: महिलाएं लंबे समय से अपनी सुरक्षा के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती आ रही हैं. हालांकि, गर्भनिरोधक गोलियों को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. कुछ लोग कहते हैं कि ये सेक्स क्षमता कम करती हैं, जबकि कुछ का तर्क है कि ये वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर देती हैं. अब, एक नया सवाल उठा है: ये महिलाओं में मोटापा बढ़ा रही हैं. ऐसी शिकायतें हैं कि जो महिलाएं लगातार गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं, उनमें मोटापा बढ़ रहा है. यही वजह है कि कई महिलाएं इनका इस्तेमाल करने से हिचकिचाती हैं. आइए जानें कि क्या गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल वाकई महिलाओं में वजन बढ़ा रहीं है.
क्या ये वाकई वजन बढ़ा रही हैं?
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विषय पर किए गए सभी शोधों में यह नहीं पाया गया है कि ये वजन बढ़ाती हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं संयुक्त हार्मोनल गर्भनिरोधक हैं, जिनमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन दोनों होते हैं. इनमें गोलियां, पैच और रिंग शामिल हैं. इस बात के बहुत कम प्रमाण हैं कि ये मोटापे का कारण बनती हैं. अमेरिका के ओहायो विश्वविद्यालय की मारिया गैलो बताती हैं कि यह धारणा कि इनसे वजंन बढ़ता है, एक व्यक्तिगत सोच है. एक व्यक्ति का वजन औसतन प्रति वर्ष आधा किलोग्राम बढ़ता है. इसलिए, अगर कोई इस दौरान दवा लेता है, तो वह वजन बढ़ने के लिए दवा को ही जिम्मेदार ठहराता है.
यह भी पढ़ें:
शादीशुदा जिंदगी पर खतरा,आज ही दूर करें गलतफहमी वरना बिगड़ सकती है मैरिड लाइफ
Sex Life Problem: पेट और कमर की चर्बी बिगाड़ सकती है आपकी सेक्स लाइफ, जानिए क्या है संबंध
रिपोर्ट क्या कहती है?
अमेरिका में कोक्रेन डेटाबेस ऑफ सिस्टमैटिक रिव्यूज में प्रकाशित एक अध्ययन बताया गया कि गर्भनिरोधक के इस्तेमाल से वजन बढ़ने के बहुत कम प्रमाण मिले हैं. सीधे शब्दों में कहें तो, यह कहना गलत होगा कि इनसे महिलाओं में वजन बढ़ता है हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इन दवाओं का महिलाओं पर असर होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि ये मोटापे का कारण बनें. उदाहरण के लिए, 2009 में, टेक्सास एंड एम यूनिवर्सिटी के स्टीवन रीचमैन ने इनके इस्तेमाल के बाद महिलाओं की मांसपेशियों पर असर देखा.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.