Categories: हरियाणा

Haryana News: नारनौल के स्नैक्स फैक्ट्री में लगी आग, सामान्य जान माल का नुकसान

Haryana News: आग लगने के सूचना के बाद मौके पर शुरू में दो दमकल की गाड़ियां पहुंची, पेट्रोल पंप के कारिंदों ने दमकल व फैक्ट्री मालिक को दी जानकारी

Published by

नारनौल से जुगेंद्र कुमार की रिपोर्ट : नारनौल में एक स्नैक्स बनाने की फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई।  फैक्ट्री मलिक के अनुसार करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। फैक्ट्री के साथ-साथ उन्होंने एजेंसी भी ली हुई थी। जिसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया। दमकल की 12 गाड़ियों व दस पानी के टैंकरों ने आग पर  काबू पाए जाने का प्रयास किया गया आज सुबह 3:30 बजे लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक को लगी

नारनौल के स्नैक्स फैक्ट्री में लगी आग

नारनौल के निजामपुर रोड पर जोरासी गांव के नजदीक बंसल फुड के नाम से एक फैक्ट्री बनी हुई है। इस फैक्ट्री में कुरकुरे, चिप्स, नमकीन व बिस्कुट बनाए जाते हैं। वहीं यहीं पर एक एजेंसी भी है। जहां से स्नैक्स की सप्लाई शहर व गांवों में होती है। इस फैक्ट्री में रात को करीब दो बजे आग लग गई। फैक्ट्री मालिक राकेश बंसल के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। 

हमले के बाद कितनी बदल गई दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी ? जान बड़े-बड़े नेताओं के उड़े होश

पेट्रोल पंप के कारिंदों ने दमकल व फैक्ट्री मालिक को दी जानकारी 

फैक्ट्री से जब आग की लपटें उठी तो रात को करीब तीन बजे फैक्ट्री के नजदीक बने पेट्रोल पंप के कारिंदों ने इसकी सूचना पुलिस, दमकल व फैक्ट्री मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां पहुंची। मगर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया  जिसमें फैक्ट्री की मशीनों के अलावा वहां पर बनकर तैयार रखा तथा कच्चा मेटेरियल शामिल है। 

पूरे जिले की बुलाई दमकल

आग लगने के सूचना के बाद मौके पर शुरू में दो दमकल की गाड़ियां पहुंची। मगर उनसे आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद लगातार पूरे जिले से दमकल की एक के बाद एक करके 12 गाड़ियां बुलाई गई, मगर आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी की नारनौल के अलावा नांगल चौधरी अटेली और महेंद्रगढ़ से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई यही नहीं बल्कि लगातार पानी के ट्रैक्टर  भी मंगवाए गए। जिसके चलते दस ट्रैक्टर टैंकरों से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इन टैंकरों के जरिए भी सुबह आठ बजे तक आग बुझाने के लिए लोग लगे रहे। मगर आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया। सुबह भी फैक्ट्री से धुआं निकलता रहा। 

Related Post

देरी से सूचना मिलने पर जला सामान आग करीब दो बजे ही लग गई थी, मगर इसकी सूचना देरी से मिली। देरी से सूचना मिलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत लग गई, वहीं इसकी वजह से फैक्ट्री की मशीनों के साथ-साथ सारा सामान जल गया। 

हाथ थाम कर लाए स्टेज, लगाए ठुमके और दे डाला चुम्मा, Shah Rukh Khan ने इस लड़की के साथ किया सबके सामने रोमांस, जानें कौन…

3 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान है

इस बारे में फैक्ट्री के मालिक राकेश बंसल के भाई मनीष बंसल ने बताया कि आग से उनकी फैक्ट्री का सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि वे इस फैक्ट्री में कुरकुरे, चिप्स, नमकीन व बिस्कुट बनाते थे। वहीं उन्होंने कई नामी कंपनियों की एजेंसी भी ली हुई है। जिसका माल भी वे यहीं रखते थे। रात को 11 बजे वे फैक्ट्री से घर गए थे। तीन बजे उन्हें पेट्रोल पंप संचालक ने सूचना दी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग लगने से लगभग ढाई से 3 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान है

NEET PG 2025 Result: खत्म होगा इंतजार! आज जारी हो सकता है नीट पीजी का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

Published by

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026