Yuzvendra Chahal On Divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से कुछ महीनों पहले ही तलाक लिया है। तलाक के बाद यह पहली बार है जब युजवेंद्र चहल ने इस पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने धनश्री से तलाक लेने का फैसला काफी समय पहले कर लिया था। लेकिन वह काफी समय तक इंतजार करते रहे कि जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा। युजवेंद्र को धनश्री से तलाक के बाद कई चीजें सहनी पड़ी थी। लोगों ने उन्हें धोखेबाज तक कहा था। क्रिकेटर ने बताया कि वह उस दौरान आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगे थे।
युजवेंद्र चहल ने तलाक की वजह की किया खुलासा
युजवेंद्र चहल ने राज शामानी के पॉडकास्ट पर खुलासा करते हुए कहा कि- ‘तलाक के बाद उन्हें गलत कहा गया है। साथ ही लोगों ने तो उन्हें धोखेबाज का टैग तक दे दिया था।’ वहीं जब राज शामानी ने उनसे पूछा कि क्या सोशल मीडिया पर अपनी शादी को आपने परफेक्ट दिखाया था कि चलो आगे सब ठीक हो जाएगा।चहल ने जवाब देते हुए कहा- ‘हां ऐसा ही था। मुझे लगता था कि सब ठीक हो जाएगा। हम जल्द एक साथ ठीक तरह से रहने लगेंगे।’ चहल ने आगे कहा कि-‘लोग मुझे धोखेबाज कहने लगे, लेकिन मैंने अपनी लाइफ में किसी को कोई धोखा नहीं दिया है। मैं एक वफादार इंसान हूं। आपको कभी भी मेरे जैसे लॉयल इंसान नहीं मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि- मुझे सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब लोग पूरी कहानी जाने बिना किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। मुझे यह सब बातें काफी तकलीफ देती हैं।’
साथ समय ना बिताने की वजह से बढ़ी दूरियां
क्रिकेटर ने अपने तलाक की वजह बताते हुए कहा कि- शादी एक ‘समझौता’ है। एक साथ अच्छा समय ना बिताने के कारण हमारे बीच में दूरियां बढ़ती चली गई। हालांकि दोनों तरफ से समझौता होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार मनमुटाव सब कुछ बर्बाद कर देता है। धनश्री और मैं अपने-अपने करियर में बिजी हैं।