Home > मनोरंजन > इन Telugu Movies में दिखा भर-भर के इंटीमेट सीन, एक में तो बाथरूम में ही शुरू हो गया कपल

इन Telugu Movies में दिखा भर-भर के इंटीमेट सीन, एक में तो बाथरूम में ही शुरू हो गया कपल

`Tollywood Hot Romantic Scenes: टॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें इंटेंस लव सीन्स दिखाए गए हैं. हम आपके लिए सबसे बेहतरीन रोमांटिक पलों का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन फिल्मों में प्यार, पैशन और इमोशन्स से भरे खास सीन्स देखने को मिलेंगे जिसे देख आपकी नींदे उड़ना तय है.

By: Shraddha Pandey | Published: September 16, 2025 8:34:20 PM IST



Tollywood Movies Bold Scene: साउथ की फिल्में (South Ki Filmein) हमेशा से अपनी रोमांटिक कहानियों और इमोशनल ड्रामा के लिए मशहूर रही हैं. कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके कुछ सीन्स देखकर आप मदहोश हो जाएंगे. ऐसा ही एक खास वीडियो कलेक्शन हम आपके लिए पेश कर रहे हैं, जिसमें Tollywood के बेस्ट रोमांटिक सीन्स को शामिल किया गया है. इन सीन्स ने ना सिर्फ दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखा बल्कि अपनी इंटेंस कैमिस्ट्री और इमोशनल कनेक्शन से दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.

इन फिल्मों में ऐसे कई पल दिखाए गए हैं जो दर्शकों के बीच लंबे समय तक याद रहेंगे. कभी मासूम मोहब्बत, कभी पैशन और कभी इंटेंस इंटीमेट सीन, हर सीन ने रोमांस को एक अलग अंदाज में पेश किया है.

भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम

• Ek Mini Katha

यह फिल्म हल्के-फुल्के हास्य और रोमांस का शानदार मेल है, जिसमें प्यार की मासूमियत भी है और रिश्तों की उलझनें भी.

• Gammathu

इस फिल्म में दोस्ती और मोहब्बत का दिल छू लेने वाला कॉम्बो पेश किया गया है, जो रोमांटिक सीन्स को और भी खास बना देता है.

• Ee Rojullo

एक यूथफुल रोमांटिक ड्रामा, जिसने अपने रियलिस्टिक अंदाज और नोकझोंक भरे सीन्स से युवाओं को खूब आकर्षित किया.

• Babu Baga Busy

यह फिल्म अपनी बोल्ड और इंटेंस रोमांटिक सीन्स के लिए जानी जाती है, जो टॉलीवुड में एक अलग पहचान छोड़ती है.

• Sakala Gunabhirama

इसमें रिश्तों की गहराई और प्यार का इमोशनल टच दिखाया गया है, जो दर्शकों के दिल को छू जाता है.

बिस्तर पर Nude होकर दिए पोज, इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें

• Lovers Day

युवा दिलों की धड़कनों को छू लेने वाली इस फिल्म के रोमांटिक पल आज भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं.

• Ishtanga

यह फिल्म प्यारे से रोमांटिक मोमेंट्स और रिलेटेबल लव स्टोरी की वजह से खास बन जाती है.

Advertisement