SSMB29: फिल्म मेकर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने महेष बाबू के साथ हाथ मिलाया है। अपकमिंग फिल्म ‘SSMB29’ पर दोनों काम कर रहें हैं। इस बीच राजामौली ने आज 9 अगस्त को महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर एक खास गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। उन्होंने पोस्टर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। हालांकि पोस्टर आधा है। साथ ही उन्होंने पोस्टर के बाद एक पोस्ट भी की है। जिसमें इसे लेकर थोड़ी जामकारी साझा की है।
फिल्म का पोस्ट किया शेयर
The First Reveal in November 2025… #GlobeTrotter pic.twitter.com/MEtGBNeqfi
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 9, 2025