Home > मनोरंजन > इस खतरनाक विलेन पर दिल हार बैठी थीं किंग खान की वाइफ, खुद एक्टर ने उठाया बड़े राज से पर्दा, नाम जानकर फैंस के पैरों तले खिसकी जमीन!

इस खतरनाक विलेन पर दिल हार बैठी थीं किंग खान की वाइफ, खुद एक्टर ने उठाया बड़े राज से पर्दा, नाम जानकर फैंस के पैरों तले खिसकी जमीन!

Bollywood Kissa: शाहरूख खान बॉलीवुड के बेताज बदशाह हैं। उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है। किंग खान का हर कोई दीवाना है, लेकिन उनकी वाइफ गौरी खान तो किसी और की दीवानी है। गौरी को इंडस्ट्री का एक दूसरा हीरो रोमांटिक रोल में पसंद आता था। आईए जानते हैं कि आखिर कौन है वो एक्टर?

By: Preeti Rajput | Published: July 18, 2025 3:08:39 PM IST



Bollywood Kissa: शाहरुख खान जिन्हें किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। बॉलीवुड में वह एक बदशाह की तरह राज करते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर कब्जा कर लिया है। सालों से वह अपनी धमाकेदार फिल्मों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर भी राज करते आए हैं। किंग खान की हर फिल्म का लोगों को बसब्री से इंतजार रहता है। लोग उनपर अपना प्यार हर बार नौछावर करते हैं। लेकिन करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरूख खान की पत्नी तो किसी और की ही दीवानी हैं। बता दें कि जिनका रोमांस करने का तरीका हर किसी को कायल कर देता था, उनकी पत्नी को तो अपने पति का वो अंदाज जरा भी पसंद नहीं था। गोरी खान को कोई और पसंद थी और इसका खुलासा खुद किंग खान ने किया है। 

पलक झपकाने भी भूल जाएंगे आप! बेहद दमदार है Special ops 2 की कहानी, इस बार अलग मिशन पर निकले K K Menon

इस एक्टर की दीवानी थी गौरी 

दरअसल सालों पहले किंग खान अपनी एक फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। वह फिल्म के प्रमोशन के लिए आरजे मलिशका के शो पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान शाहरूख ने अपनी वाइफ गौरी को लेकर मजेदार खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि- गौरी खान की लाइफ का रोमांटिक शाहरुख खान कौन है? तो इसपर किंग खान ने इस पर चौंकना वाला खुलासा किया। शाहरूख खान ने कहा कि- गौरी को पहले रोमांटिक हीरो के तौर पर बॉबी देओल पसंद थे।

Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए Ahaan Panday, रिलीज होते ही Saiyaara ने मचाया धमाल…जानें फिल्म पर क्या है लोगों का रिएक्शन?

 इसके अलावा एक वक्त था जब उन्हें संजय दत्त और फिरोज खान भी काफी पसंद थे। दरअसल बॉबी देओल ने रोमांटिक हीरो के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन अब वह एक खुंखार विलेन के तौर पर नजर आते हैं। शाहरूख खान ने स्टार बनने से पहले गौरी से लव मैरिज की थी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। कपल के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें से दो ने अपने करियर की शुरूआत भी बॉलीवुड से ही कर दी है। 

इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं शाहरूख 

शाहरूख खान को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। जिसमें उनका एक अलग अंदाज नजर आएगा। इस फिल्म में पहली बार सुहाना खान अपने पापा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं।  

Advertisement