Home > मनोरंजन > ‘उसका फिर से चक्कर चला…’ शादीशुदा होते हुए भी पराए मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई श्वेता तिवारी? 18 साल बाद एक्स पति ने खोली एक्ट्रेस की पोल

‘उसका फिर से चक्कर चला…’ शादीशुदा होते हुए भी पराए मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई श्वेता तिवारी? 18 साल बाद एक्स पति ने खोली एक्ट्रेस की पोल

Raja Chaudhary On Shweta Tiwari: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं।

By: Yogita Tyagi | Published: July 3, 2025 10:18:43 AM IST



Raja Chaudhary On Shweta Tiwari: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके पहले पति राजा चौधरी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में 18 साल पुराना राज खोलते हुए श्वेता पर अफेयर के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि श्वेता का ‘कसौटी जिंदगी की’ के को-स्टार सीजेन खान के साथ नजदीकियों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया। राजा चौधरी, जो 1998 से 2007 तक श्वेता तिवारी के पति रहे, का कहना है कि उनकी शादी 2012 में भले ही कानूनी रूप से खत्म हुई हो, लेकिन यह रिश्ता असल में 2003 में ही खत्म हो गया था। उन्होंने पिंकविला के हिंदी रश पॉडकास्ट में कहा, “तलाक तो 2012 में हुआ, लेकिन खत्म तो 2003 में ही हो गया था। इशारे पहले से मिलने लगे थे कि चीजें ठीक नहीं हैं।”

राजा ने बताई घटना 

राजा ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक दिन वह ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर श्वेता से मिलने गए थे। वहां उन्होंने देखा कि श्वेता को-स्टार सीजेन खान के ड्राइवर की कार में उनके साथ बैठकर आ रही थीं। राजा ने कहा कि वह गाड़ी उनके किसी जरूरी डॉक्युमेंट के लिए लेने गए थे, लेकिन जब उन्होंने यह दृश्य देखा तो उन्हें शक हुआ। हालांकि उस समय उन्होंने इसे वर्क मीटिंग मानकर नजरअंदाज कर दिया।

पुराने आरोपों को लेकर श्वेता ने भी दी सफाई

इन पुराने आरोपों को लेकर एक समय श्वेता तिवारी ने सफाई भी दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था, “लोग कहते हैं कि मेरा कई लोगों से अफेयर था। लेकिन क्या किसी ने मुझे कभी किसी रेस्टोरेंट या पार्टी में देखा है? मैं तो महीने के 30 दिन सिर्फ शूटिंग में बिजी रहती थी। मेरे पास अफेयर के लिए समय ही कहां था?” उन्होंने आगे कहा, “लोग कहते हैं मैंने उसके साथ समझौता किया है, लेकिन मैं उससे नफरत करती हूं।”

श्वेता का राजा के बयानों पर आया रिएक्शन 

फिलहाल, श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के हालिया बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन इन खुलासों ने एक बार फिर उनके बीते रिश्तों और उतार-चढ़ाव भरे वैवाहिक जीवन को लाइमलाइट में ला दिया है। श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी अब अभिनय जगत में अपने कदम जमा चुकी हैं, लेकिन माता-पिता के बीच की ये पुरानी कड़वाहट आज भी वक्त-वक्त पर सामने आ जाती है।

Advertisement