Nasseruddin Shah Deleted His Post On Diljit Dosanjh: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया था। हालांकि कुछ ही घंटों बाद ही नसीरुद्दीन शाद ने दिलजीत को स्पोर्ट करने वाली पोस्ट को हटा दिया।
नसीरुद्दीन शाह ने डिलीट किया पोस्ट
दरअसल दिलजीत सरदार जी 3 में पाकिस्तानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। भारत के कई सेलेब्स ने खुलकर दिलजीत का विरोध किया है। वहीं नसीरुद्दीन शाह ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दिलजीत को स्पोर्ट किया था। हालांकि उन्होंने थोड़ी ही देर में यह पोस्ट डिलीट कर दी। डिलीट की गई पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने साफ तौर पर कहा था कि फिल्म की कास्टिंग दिलजीत के हाथ में नहीं थी। साथ ही लोगों से अपील की थी कि मेकर्स या स्टूडियो द्वारा लिए गए क्रिएटिव फैसलों के लिए वह एक्टर को जिम्मेदार न ठहराएं।
दिलजीत का खुलकर किया था समर्थन
सोमवार को नसीरुद्दीन ने दिलजीत का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को उसे निशाना बनाने का मौका मिल गया है। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर जिम्मेदार थे। लेकिन डायरेक्टर को कोई भी नहीं जानता है। दिलजीत को सब जानते हैं, उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में किसी तरह का जहर नहीं भरा हुआ है। कुछ गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी व्यक्तिगत संपर्क खत्म हो जाए। पाकिस्तान में मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं। मुझे भी उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से कोई नहीं रोक सकता। जो लोग कहेंगेकि “पाकिस्तान जाओ” तो उनका जवाब है “कैलासा जाओ।”
दुनियाभर मे रिलीज हुई सरदार जी 3
बता दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवादों के बीच पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पाकिस्तानी सिनेमाघरों और ओवरसीज में काफी प्यार मिल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया है।